Advertisement

शराब, कोहरा और रफ्तार बने 5 राष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौत की वजह

दिल्ली में बर्थडे सेलिब्रेट करने के साथ ही दोस्तों ने शराब का भी सेवन किया. इसके बाद उन्होंने मुरथल जाकर पराठे खाने का प्लान किया और सभी दोस्त स्विफ्ट डिजायर कार में निकल पड़े.

एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त कार एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त कार
जावेद अख़्तर/अजय कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

दिल्ली-पानीपत हाईवे पर हुए सड़क हादसे में पावरलिफ्टर समेत पांच राष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. ये हादसा कई परिवारों को कभी न भुलाने वाला दर्द देकर गया. सिंधु बॉर्डर के पास रविवार रात हुए इस हादसे के शिकार दोस्त बर्थडे पार्टी के जश्न में डूबे थे. खुशी के इस मौके को और यादगार बनाने के लिए दोस्तों की टोली पराठा खाने दिल्ली से मुरथल के लिए निकल पड़ी, लेकिन यह सफर उनके लिए अंतिम यात्रा साबित हुआ.

Advertisement

हरियाणा के सोनीपत का यह मशहूर ढाबा अपने पराठों के लिए जाना जाता है. गोल्ड मेडलिस्ट सक्षम यादव और उनके दोस्तों ने भी यहां पराठे खाने का प्लान किया. इससे पहले उन्होंने अपने दोस्त टीकमचंद का बर्थडे मनाया. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में बर्थडे सेलिब्रेट करने के साथ ही दोस्तों ने शराब का भी सेवन किया. इसके बाद उन्होंने मुरथल जाकर पराठे खाने का प्लान किया और सभी दोस्त स्विफ्ट डिजायर कार में निकल पड़े.

सूत्रों के मुताबिक, शराब पीने के बाद सक्षम समेत 6 दोस्त कार से मुरथल की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान सिंधू बॉर्डर हाइवे के पास गाड़ी से ड्राइवर का कंट्रोल छूट गया. बताया जा रहा है कि इस वक्त गाड़ी की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रही होगी.

एक तरफ घना कोहरा था और दूसरी तरफ गाड़ी की स्पीड काफी ज्यादा थी. जिसके चलते ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया. कार पहले हाइवे के डिवाइडर से टकराई और फिर खंभे से टकराई और उसके परखच्चे उड़ गए. हादसे के करीब आधा घंटे बाद सुबह 4 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार, शराब और हाईवे पर घना कोहरा इस एक्सीडेंट की वजह बना है.

Advertisement

रोहिणी के पुलिस उपायुक्त रजनीश गुप्ता ने बताया कि मृतकों की पहचान टिकमचंद, सौरभ, आकाश और हरीश राय के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि एक अन्य घायल की पहचान रोहित के तौर पर हुई है. रोहित को नरेला के सत्यवादी राजा हरीशचंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

वहीं एथलीट सक्षम यादव को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉक्टरों ने बताया कि यादव के सिर में चोटें लगी थी और काफी आंतरिक रक्तस्राव हुआ था.

पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है क्या यह शराब पीकर वाहन चलाने का मामला है क्योंकि कार में से शराब की कुछ बोतलें बरामद हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement