
लॉकडाउन के दौरान मशरूम के खेत में काम करने वाले मजदूरों को हवाई जहाज से बिहार भेजने और जहाज से ही वापस बुलाने वाले चर्चित किसान पप्पन सिंह गहलोत ने खुदकुशी कर ली है.
बता दें कि घर के सामने ही बने हुए मंदिर के शिवालय में पंखे से लटककर कथित तौर पर उन्होंने आत्महत्या कर ली. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें बीमारी की वजह से खुदकुशी करने की बात लिखी गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पप्पन सिंह गहलोत तिगरीपुर गांव में ही मशरूम उत्पादन करते थे. मशरूम की खेती बहुत ही कम किसान करते हैं उनमें से एक नाम पप्पन सिंह गहलोत का है.
पप्पन सिंह गहलोत तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने खेत में काम करने वाले मजदूरों को हवाई जहाज से बिहार भेजा था और फिर लॉकडाउन खत्म होने और हालात सामान्य होने पर हवाई जहाज से भी काम पर वापस बुलाया था.
पप्पन सिंह गहलोत बेहद हंसमुख और खुले दिल के व्यक्ति थे जो अपने मजदूरों से भी उसी तरीके से हंसी मजाक करते थे जैसे कि वह अपने किसी दोस्त के साथ करते थे. उन्होंने कभी अमीर और गरीब के बीच फर्क नहीं समझा लेकिन उन्होंने आत्महत्या क्यों की ये लोगों को अब भी समझ में नहीं आ रहा है.
पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इसके साथ ही पुलिस शव के पास मिले सुसाइड नोट के हैंडराइटिंग की जांच भी कराएगी.