Advertisement

दिल्ली में PM मोदी ने किया रोड शो, कई रास्ते बंद, प्रभावित रहा ट्रैफिक

16 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने शिरकत की. पटेल चौक से संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन तक पीएम मोदी ने रोड शो किया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की थी.

पीएम मोदी फाइल फोटो पीएम मोदी फाइल फोटो
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:39 AM IST

शीतलहर की छुट्टियों के बाद कई जगहों पर स्कूल खुल रहे हैं, तो वहीं 16 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने शिरकत की. राजधानी दिल्ली के पटेल चौक से संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन तक यह रोड शो हुआ. इसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल हुए. 

एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में रोड शो के मद्देनजर सोमवार को मध्य दिल्ली और उसके आसपास कई सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा. संसद मार्ग पर पटेल चौक गोल चक्कर से जय सिंह रोड जंक्शन तक रोड शो दोपहर 3 बजे शुरू होने के साथ ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

Advertisement

यातायात पुलिस ने कहा कि हालांकि रोड शो के मार्ग के आसपास सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, लेकिन रोड शो के क्षेत्र और उसके आसपास वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. अशोक रोड, जय सिंह रोड, संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन चौराहे से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक लेन बंद रही, यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ा.

रोड शो से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करके बताया कि संसद मार्ग के कुछ रास्ते दोपहर के बाद से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेंगे और कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.

इन रास्तों पर जाने से बचें

ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि बाबा खड़क सिंह मार्ग, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, शंकर रोड, मिंटू रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसिना रोड, टॉलस्टॉय रोड जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड, डीबीजी चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग रणजीत सिंह मार्ग, फ्लाईओवर तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर भीड रह सकती है.

Advertisement

इन जंक्शन पर  ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा


रेल भवन, गुरुद्वारा रकाब गंज, गोल डाक खाना, जंतर मंतर रोड जंक्शन, सांसद मार्ग जंक्शन, केजी मार्ग जंक्शन.

ये रूट रहेंगे बंद

जनपथ से संसद मार्ग
रेल भवन से संसद मार्ग
जंतर मंतर रोड
बांग्ला साहिब लेन

कर्नाटक में रोड शो के दौरान आ गया था एक शख्स


पिछले दिनों कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक शख्स उनके काफी करीब आ गया. शख्स के करीब आने के दौरान सुरक्षा एजेंसिया सक्रिय हो गईं और उन्होंने तुरंत उसे दूर किया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया. वीडियो में दिख रहा है कि जब पीएम मोदी गाड़ी के बाहर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे होते हैं, तब एक शख्स तेजी से उनकी ओर बढ़ता है. उसके हाथ में माला होती है. लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उसे तुरंत वहां से हटा देते हैं और पीएम का रोड शो जारी रहता है. इसे देखते हुए दिल्ली में रोड शो के दौरान सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement