Advertisement

दिल्ली: कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की बिगड़ी तबीयत, पहुंच गए अस्पताल 

दिल्ली में नवरात्र के अवसर पर व्रत करने वालों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई. व्रत के दौरान कुट्टू के आटे का सेवन करने से ये लोग बीमार हो गए. पूर्वी दिल्ली में इस आटे को खाने से सैकड़ों लोग बीमार हुए, तो वहीं साउथ दिल्ली में एक ही परिवार के 6 लोग की तबीयत बिगड़ गई.

कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की बिगड़ी तबीयत कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की बिगड़ी तबीयत
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST
  • पूर्वी दिल्ली में हुए सैकड़ों लोग बीमार
  • पेट दर्द के बाद सभी पहुंचे अस्पताल 
  • पीड़ितों की शिकायत पर दर्ज हुई FIR

दिल्ली में नवरात्र के अवसर पर व्रत करने वालों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई. व्रत के दौरान कुट्टू के आटे का सेवन करने से ये लोग बीमार हो गए. पूर्वी दिल्ली में इस आटे को खाने से सैकड़ों लोग बीमार हुए, तो वहीं साउथ दिल्ली में एक ही परिवार के 6 लोग की तबीयत बिगड़ गई. इस मामले में दिल्ली के महरौली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. 

Advertisement

नवरात्रों में व्रत रखने वाले कुट्टू के आटे से बनी चीजों का सेवन करते हैं, लेकिन कुट्टू का यही आटा दिल्ली के 2 जिलों में कोहराम मचा गया. एक तरह जहां पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में सैकड़ों लोगों ने पेट दर्द की शिकायत होने के बाद अस्पताल का रुख किया, तो वहीं साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में एक ही परिवार के 6 लोग कुट्टू के आटे के सेवन के बाद फूड पोइजिंग की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे.

पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में लोगों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने बंटी जनरल स्टोर से कुट्टू का आटा खरीदा था, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दुकान के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 273/284/337 के तहत एफआईआर दर्ज जर जांच शुरू कर दी है.

वहीं साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में 13 अप्रैल को रघु विन्दर कुमार नाम के एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार के 6 लोग कुट्टू का आटा खाने से बीमार हो गए. रघु विन्दर के मुताबिक उसने इलाके की एक रघुबीर संस एंड संस की दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था. रात के 10 बजे परिवार के सभी 6 सदस्यों ने इसका सेवन किया और रात 3 बजे पेट दर्द की शिकायत के बाद फोर्टिस अस्पताल में इलाज के लिए गए.

Advertisement

पुलिस ने दुकान से और पीड़ित के घर से कुट्टू के आटे का सैंपल ले लिया है और जांच के लिए लैब में भेजा है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद दिल्ली के महरौली थाने में आईपीसी की धारा 273,284,337 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement