Advertisement

NDMC कर्मचारी बिजली की तार चोरी करते पकड़ाया, सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में एक NDMC कर्मचारी को निर्माण स्थल से तारों की चोरी करते हुए पकड़ा गया है. इसके बाद सुरक्षा गार्डों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. वो चोरी किए गए तारों को साइकिल पर लाद कर ले जाता था और फिर उसे छुपा देता था. बाद में आरोपी उन तारों को बेच दिया करता था.

यह एआई जेनरेटेड तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड तस्वीर है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक कर्मचारी को बिजली के तार चोरी करने और फिर उसे छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुधीर के रूप में हुई है, जो एनडीएमसी में कार्यरत है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 18 जनवरी को शाम 6:30 बजे एक निर्माणाधीन साइट पर काम करने वाले सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी. 

Advertisement

इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मौके पर पहुंची. जांच के दौरान, पुलिस ने सुधीर को चोरी किए गए बिजली के तारों से भरे दो प्लास्टिक बैग साइकिल पर लादते हुए पाया. साइट इंजीनियर ने पुष्टि की कि ये तार निर्माण स्थल के थे और चोरी कर लिए गए थे.

पुलिस ने सुधीर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान सुधीर ने स्वीकार किया कि वह चोरी किए गए तारों को साइकिल पर ले जाता था ताकि किसी को उस पर संदेह न हो. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच की जा रही है. 

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी ने इस तरीके से कई बार तार चोरी की होगी. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सुधीर ने चोरी किए गए तारों को कहां और किसे बेचा है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement