Advertisement

सफाई में लापरवाही : उत्तरी दिल्ली मेयर का छापा, दो कर्मचारी सस्पेंड

मेयर ने सफाई में लापरवाही के आरोप में सैनिटेशन इंस्पेक्टर रघु राज और सैनिटेशन गाइड राजकुमार को सस्पेंड किया. मेयर आदेश गुप्ता ने कहा कि वे इस तरह की छापेमारी करते रहेंगे.

फोटो- आजतक फोटो- आजतक
अंकित यादव/पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

दिल्ली में सफाई को लेकर हमेशा आलोचना का शिकार बन रहा नगर निगम अब एक्टिव नजर आ रहा है. सोमवार तड़के उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर आदेश गुप्ता ने करोलबाग जोन में छापेमारी की. सफाई व्यवस्था में लापरवाही मिलने पर मेयर ने मौके पर ही 2 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया. वहीं एक ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए ठेका रद्द करने की सिफारिश कर दी, मेयर की कार्रवाई से नगर निगम में हड़कंप मचा है.

Advertisement

मेयर ने सफाई में लापरवाही के आरोप में सैनिटेशन इंस्पेक्टर रघु राज और सैनिटेशन गाइड राजकुमार को सस्पेंड किया. मेयर आदेश गुप्ता ने कहा कि वे इस तरह की छापेमारी करते रहेंगे.

रैंकिंग में पिछड़ गई थी एमसीडी

दरअसल इस साल स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में उत्तरी दिल्ली नगर निगम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. निगम की रैंकिंग 200 के लगभग थी. इस बार मेयर किसी भी हालत में रैंकिंग को 50 के अंदर लाना चाहते हैं. वीवीआईपी इलाका होने की वजह से भी उनपर दबाव ज्यादा है. दरअसल प्रधानमंत्री की सीधी नजर दिल्ली के विकास कार्यों पर रहती है. ऐसे में दिल्ली में ही सफाई व्यवस्था सही ढंग से ना हो पाने से निगम की साख पर बट्टा लग रहा था.

बता दें कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था को लेकर आप सरकार और एमसीडी के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप चलता रहता है. केजरीवाल सरकार का आरोप है कि बीजेपी दिल्ली के नगर निगमों को सुचारू रूप से नहीं चला पाई है, इस वजह से दिल्ली में गंदगी का ढेर लगा रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement