Advertisement

स्मार्ट पोल से स्मार्ट सिटी बनेगी दिल्ली, सीसीटीवी, वाईफाई होगा इनबिल्ड

सीसीटीवी, फ्री वाईफाई, प्रदूषण मापक से लैस है यह स्मार्ट पोल सीसीटीवी, फ्री वाईफाई, प्रदूषण मापक से लैस है यह स्मार्ट पोल
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली की हृदयस्थली कनॉट प्लेस में स्मार्ट पोल लगाने की कवायद शुरू हो गई है. जी हां एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क के बाहर स्मार्ट पोल लगाया है. खास बात यह है कि यह स्मार्ट पोल दिल्ली की सारी पोल खोलने का काम करेगा. जाहिर है आप सोच रहे होंगे कि स्मार्ट पोल यानी स्मार्ट खंबा दिल्ली की कौन सी पोल खोलेगा? तो हम आपको बता दें कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्मार्ट पोल में सीसीटीवी कैमरा, फ्री वाई-फाई, एलईडी स्क्रीन और प्रदूषण मापने का यंत्र लगा हुआ है. यानी कि करीब 12 मीटर की ऊंचाई वाले इस स्मार्ट पोल के कैमरे में आस-पास की सभी गतिविधियां रिकॉर्ड होगी, यहां तक कि दिल्ली की आबो-हवा और प्रदूषण की जानकारी भी इस स्मार्ट पोल से मिल जाएगी.

Advertisement

स्मार्ट सिटी प्लान का है हिस्सा

एनडीएमसी के मुताबिक पुराने खंबों को रिप्लेस कर नई दिल्ली इलाके में स्मार्ट पोल लगाए जाएंगे. स्टील से बने इन स्मार्ट पोल का लगाने की योजना स्मार्ट सिटी स्कीम का हिस्सा है. एनडीएमसी ने स्मार्ट खंबा के अलावा सोलर पोल भी लगाया है. सोलर पोल में भी कैमरा लगा होगा, जिसकी खासियत यह है कि आसमान में बादल छाते ही एलईडी बल्ब जल उठता है.

स्मार्ट पोल की खासियतें

- आसपास की गतिविधियों को बेहतरीन तरीके से रिकॉर्ड करने के लिए स्मार्ट पोल में 2 मेगा पिक्सल का घुमावदार कैमरा लगाया गया है.

- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की जानकारी भी उपलब्ध होगी. प्रदूषण मापक यंत्र के जरिए वायु में पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर की जानकारी मिलेगी.

- फ्री वाई-फाई की सुविधा भी है. इस तरह के एक स्मार्ट पोल से करीब 75 उपकरणों के जरिए रोजाना 50 एमबी इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा.0

Advertisement

- एलईडी स्क्रीन के साथ ही इस स्मार्ट पोल में 3.220 वाट का एलईडी लाइट भी लगा है, जो मौसम के अनुकूल स्वतः जलेगा बुझेगा.

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एनडीएमसी ने साल 2015 के बजट में स्मार्ट पोल का जिक्र किया था. बाकायदा इस स्मार्ट पोल के लिए टेंडर जारी किए गए, लेकिन किसी न किसी वजह से स्मार्ट पोल लगाने का काम जमीनी स्तर पर शुरू नहीं हो पा रहा था. देर से ही सही लेकिन अब एनडीएमसी ने तमाम मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए आखिरकार नई दिल्ली इलाके में स्मार्ट पोल लगाने का काम शुरू कर दिया है, जिसकी शुरुआत कनॉट प्लेस से की गई है.

पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत पहले फेज में नई दिल्ली इलाके में करीब 55 स्मार्ट पोल लगाए जाएंगे. इन स्मार्ट पोल्स की जिम्मेदारी निजी कंपनी को दी गई है, जो अगले पांच सालों तक स्मार्ट पोल की देखरेख संभालेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement