Advertisement

न पॉजिटिविटी रेट घट रहा, न मौतों का आंकड़ा, दिल्ली में 5 लाख के पार कोरोना के केस

दिल्ली सरकार ने भी बुधवार को एक आदेश जारी किया कि दिल्ली सरकार के सभी कोविड​​-19 अस्पतालों को 'चौथे और 5वें वर्ष के एमबीबीएस छात्रों, इंटर्न्स और बीडीएस डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिसके तहत उन्हें 8 घंटे की शिफ्ट के लिए 1,000 रुपये और 12 घंटे की शिफ्ट के लिए 2,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा.

Delhi Corona Updates Delhi Corona Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के नए आंकड़ों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के 7,486 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी के कारण 131 मरीजों की मौत हो गई. एक दिन में कोविड-19 से मरने वालों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 5 लाख के आंकड़े को पार कर गए और मृतकों की संख्या 7,943 हो गई.

Advertisement

दिल्ली में संक्रमित होने की दर 12.03 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 89 फीसदी है. वर्तमान में यहां कोरोना के 42,458 मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,03,084 हो गए हैं.

दिल्ली में 11 नवंबर को सबसे ज्यादा 8593 COVID-19 मामले दर्ज हुए थे जब 85 मरीजों की मौत हुई थी. अब एक दिन में सबसे ज्यादा 131 मौतें दर्ज की गई हैं जो कि एक रिकॉर्ड है. दिल्ली में मंगलवार को सक्रिय मामलों का आंकड़ा 42,004 था जो एक दिन में बढ़कर 42,458 हो गया. 

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कोविड​​-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए अगले कुछ दिनों में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 660 से अधिक आईसीयू बेड जोड़े जाने की योजना है. 

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोई नया लॉकडाउन नहीं लगेगा, क्योंकि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए कुछ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

इस बीच, दिल्ली सरकार ने भी बुधवार को एक आदेश जारी किया कि दिल्ली सरकार के सभी कोविड​​-19 अस्पतालों को 'चौथे और 5वें वर्ष के एमबीबीएस छात्रों, इंटर्न्स और बीडीएस डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिसके तहत उन्हें 8 घंटे की शिफ्ट के लिए 1,000 रुपये और 12 घंटे की शिफ्ट के लिए 2,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा.

इंटर्न के मामले में, मानदेय उनके वजीफे के अलावा होगा. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या बुधवार को 4,449 से घटकर मंगलवार को 4,444 रह गई. त्योहारी सीजन और बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच कोरोना मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है. 

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने हाल ही में तैयार की गई एक रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि दिल्ली को आगामी त्योहारी और सर्दी के मौसम में मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए COVID-19 के लगभग 15,000 ताजा मामलों के लिए तैयार रहने की जरूरत है. बुधवार के बुलेटिन के अनुसार, COVID अस्पतालों में कुल 16,884 बिस्तरों में से 7,541 खाली हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इसमें कहा गया है कि COVID देखभाल केंद्रों में 503 बेड पर क्वारंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों का कब्जा है, जिसमें वंदे भारत मिशन और बबल फ्लाईट्स से वापस आने वाले यात्री भी शामिल हैं.

दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ दिनों में टेस्टिंग में काफी वृद्धि की है, जिसमें कई बार गिनती 60,000 के आंकड़े को भी पार कर गई है. मंगलवार को 19,085 आरटी-पीसीआर टेस्ट, जबकि 43,147 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक 4,52,683 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement