Advertisement

CAA: शाहीन बाग के बाद अब निजामुद्दीन में गड़ा तंबू, पार्क में प्रदर्शन

शाहीनबाग में अपनी गोद में मासूम बच्चों को लिए बैठी महिलाओं का विरोध-प्रदर्शन समाप्त हुआ भी नहीं कि अब दिल्ली के ही एक और इलाके में लोग तंबू गाड़ कर धरने पर बैठ गए. दिल्ली पुलिस इसपर नजर रखे हुए है.

शाहीन बाग प्रोटेस्ट (फाइल फोटोः IANS) शाहीन बाग प्रोटेस्ट (फाइल फोटोः IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

  • रविवार को पुलिस ने रोका, सोमवार को गड़ गए तंबू
  • खुफिया तंत्र ने जताई शाहीन बाग से भी बड़े धरने की आशंका
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में 15 दिसंबर से ही महिलाएं 24 घंटे प्रदर्शन कर रही हैं. शाहीनबाग में अपनी गोद में मासूम बच्चों को लिए बैठी महिलाओं का विरोध-प्रदर्शन समाप्त हुआ भी नहीं कि अब दिल्ली के ही एक और इलाके में लोग तंबू गाड़ कर धरने पर बैठ गए. दिल्ली पुलिस इसपर नजर रखे हुए है.

यह भी पढ़ें- Delhi election 2020: क्या भाजपा ने शाहीन बाग को दिल्ली चुनाव का मुद्दा बना दिया?

Advertisement

समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार रविवार को निजामुद्दीन इलाके के एक पार्क में तंबू गाड़ने पहुंचे कुछ युवकों को पुलिस ने खदेड़ दिया. सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने तंबू गाड़ लिए. बताया जा रहा है कि रविवार को पहले 10 से 15 महिलाओं ने प्रदर्शन की शुरुआत की. उसी दिन शाम तक इनकी तादाद 400 पहुंच गई. प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों का कहना है, "हम शांतिपूर्ण तरीके से सीएए का विरोध कर रहे हैं. किसी का कुछ बिगाड़ थोड़े ही न रहे हैं."

यह भी पढ़ें- शाहीन बाग की तर्ज पर देहरादून में भी प्रदर्शन तेज, CAA को बताया काला कानून

समाचार एजेंसी के अनुसार इस प्रदर्शन में निजामुद्दीन इलाके की बस्ती के लोग शामिल हैं. इसकी पुष्टि खुद दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने भी की. बिस्वाल ने कहा कि धरना शांतिपूर्ण है. एक छोटे से पार्क में लगभग 300 से 400 महिलाएं और बच्चे बैठे हैं. उन्होंने दावा किया कि इससे आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है. डीसीपी ने कहा कि सड़क खुली हुई है. किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

Advertisement

खुफिया शाखा ने जताया शाहीन बाग से बड़े प्रदर्शन का अंदेशा

दिल्ली पुलिस स्पेशल ब्रांच (खुफिया शाखा) ने इस धरने की विस्तृत रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को भी बंद लिफाफे में दे दी है. मामला चूंकि बेहद संवेदनशील है, इसलिए इस मुद्दे पर खुलकर कोई पुलिस अधिकारी बोलने को राजी नहीं है. समाचार एजेंसी के मुताबिक खुफिया शाखा ने अपनी रिपोर्ट में इस धरने के धीरे-धीरे शाहीनबाग से भी बड़ा होने का अंदेशा जताया है. खुफिया विभाग इस पर लगातार नजर रखे हुए है.

क्या कहती है पुलिस

आईएएनएस के अनुसार निजामुद्दीन थाने के एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, "अधिकारियों का कहना है कि इन्हें छेड़ो मत. बैठे रहने दो, अगर किसी के रास्ते में ये बाधा बनेंगे, तब की तब निपटेंगे. फिलहाल इन पर (धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों पर) बस नजर गड़ाए रहो, ताकि इन्हें अशांति फैलाने का मौका न मिले." खुफिया विभाग से भी इस धरने पर नजर रखने को कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement