Advertisement

Corona in Delhi: दिल्ली में 4099 कोरोना के नए मरीज, 6.46% पॉजिटिविटी दर

Corona Cases in Delhi: दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस,  31 दिसंबर को 1796 केस आए. लेकिन नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस आए और अब 3 जनवरी को संक्रमितों की संख्या 4099 हो गई है.

4000 के पार हुए दिल्ली में कोरोना के नए मामले. 4000 के पार हुए दिल्ली में कोरोना के नए मामले.
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
  • कोविड मरीजों की संख्या हुई 10,986

Covid Cases in Delhi: नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 4099 नए मामलों ने खलबली मचा दी है. राज्य में अब पॉजिटिविटी रेट 6.46% पर पहुंच गई है. इस खतरनाक वायरस से एक मौत भी हुई है. वहीं, 1509 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. 

सोमवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 4099 नए मामले दर्ज हुए जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं. इससे पहले 18 मई को कोविड के  4482 केस सामने आए थे. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 6.46% फीसदी तक पहुंच गई है जो पिछले सात माह में सबसे ज्यादा दर्ज हुई संक्रमण दर है. इससे पूर्व 18 मई को संक्रमण दर 6.89% दर्ज की गई थी. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 10,986 तक पहुंच गई है, जो भी 7 महीने में सबसे ज्यादा है. बता दें कि 31 मई को सक्रिय मरीजों का यह आंकड़ा 11,040 था.

Advertisement

24 घंटे में एक मरीज की मौत

ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में एक मरीज की मौत भी हुई है. यहां अब तक कोरोना से कुल 25,110 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना डेथ रेट 1.72 फीसदी बनी हुई है. वहीं, होम आइसोलेशन में 6288 मरीज हैं और सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 10986 के साथ इसकी दर 0.75 फीसदी दर्ज की गई है. 

63,477 टेस्ट किए गए

24 घंटे में सामने आए 4099 मामलों को मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में अब तक का कुल आंकड़ा 14,58,220 हो चुका है. उधर, इतने ही समय में डिस्चार्ज हुए 1509 मरीजों को मिलाकर यह आंकड़ा 14,22,124 हो गया है.  इसके अलावा, 24 घंटे में हुए 63,477 टेस्ट हुए हैं जिनमें RTPCR टेस्ट 57,813 और एंटीजन टेस्ट की संख्या 5664 है. कोविड काल में यहां कुल 3,29,32,684 टेस्ट किए जा चुके हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement