
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा और महाभारत के युद्ध क्षेत्र माने जाने वाले कुरुक्षेत्र के बीच में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर एक नई ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. 6 दिसंबर से ट्रेन नंबर 11901/11902 मथुरा जंक्शन कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस नाम से चलने जा रही है. यह हफ्ते में 5 दिन चलाई जाएगी. इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है इसमें 5 दीनदयालु कोच लगाए गए हैं.
ट्रेन नंबर 11902 कुरुक्षेत्र मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस गुरुवार और रविवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन कुरुक्षेत्र से दोपहर 2:55 बजे पर चलेगी. यह ट्रेन रात को 9:40 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचा करेगी. वापसी की दिशा में यह ट्रेन 11901 मथुरा जंक्शन कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस से सुबह 5:30 बजे छूटा करेगी और यह उसी दिन 12:40 बजे पर कुरुक्षेत्र पहुंचेगी.
मथुरा जंक्शन कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन में 53 दीनदयालु कोच होंगे. इसके अलावा ट्रेन में 2 जनरल सेकंड क्लास, 2 चेयरकार, 1 एसी चेयरकार और 2 लगेज कम डिसएबिल्ड फ्रेंडली कोच होंगे. मथुरा जंक्शन कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में छत्ता, कोसीकलां, पलवल, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, सब्जी मंडी, सोनीपत, समालखा, पानीपत और करनाल रेलवे स्टेशनों पर रुका करेगी.