Advertisement

डेंगू, चिकनगुनिया के मच्छरों को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार की नई योजना

दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर जारी है. इस बीच दिल्ली सरकार ने इन मच्छरों से निपटने के लिए बड़े स्तर पर व्यापक योजना तैयार की है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर जारी है. इस बीच दिल्ली सरकार ने इन मच्छरों से निपटने के लिए बड़े स्तर पर व्यापक योजना तैयार की है. तमाम सरकारी दावों के बावजूद डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी बड़े स्तर पर लगातार अपने पांव पसारते जा रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में एक सप्ताह के दौरान मरीजों की संख्या 150 फीसद का इजाफा हुआ है.

Advertisement

दिल्ली सरकार राजधानी को मच्छर मुक्त बनाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत करने जा रही है. इसकी शुरुआत 22 सितंबर से होगी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक बड़े स्तर पर फॉगिग का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसमें दिल्ली को मच्छर फ्री करने के लिए अल्टरनेट डे पर हर गली में फॉगिंग की जाएगी.

इसके लिए 22 सितंबर से 100 नई फॉगिग मशीन के साथ काम शुरू होगी और 26 सितंबर से 600 मशीनों के साथ दिल्ली के हर गली में फॉगिंग की जाएगी और यह प्रक्रिया अक्टूबर लास्ट तक चलेगी.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐसे तो फॉगिंग का काम एमसीडी का है लेकिन इस समय क्राइसिस है तो हम आगे आये हैं. हमने इस काम के लिए एमसीडी को पैसा भी दिया था. वही दिल्ली सरकार ने एमसीडी से अपिल भी की है कि वो मिलकर काम करें. साथ ही कूड़ाघरों की हालात बहुत बदतर हो चुकी है इसके लिए एमसीडी लगातार सफाई करे जिससे डेंगू चिकनगुनिया से बचा जा सके. और दिल्ली को स्वच्छ बनाया जा सके.

Advertisement

दरअसल ये असर चिकनगुनिया और डेंगू के लगातार बढते खतरे को लेकर है. दिल्ली नगर निगम (MCD) के आंकड़ों की बात है तो अब तक 4 हजार लोगों का चिकनगुनिया और डेंगू टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी का दिल्ली के विभिन्न छोटे-बड़े अस्पतालों में इलाज चल रहा है. केवल पिछले सप्ताह ही चिकनगुनिया के 1,568 नए मामले सामने आए. यह आंकड़ा तो यही बताता है कि चिकनगुनिया के मामलों में 150 फीसद का इजाफा हुआ है. ये आंकड़ें 17 सितंबर तक के हैं, जबकि अभी तक चिकनगुनिया के कुल 2,625 मामले सामने आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement