Advertisement

प्रदूषण को लेकर NGT सख्त, दिल्ली समेत 5 राज्यों के मुख्य सचिव को किया तलब

दिल्ली और आसपास के राज्यों में प्रदूषण के लगातार खराब होते स्तर पर एनजीटी बेहद सख्त हो गया है और उसने दिल्ली समेत 5 राज्यों के मुख्य सचिवों को कोर्ट में हाजिर होने और इसके नियंत्रण पर उपाय देने का निर्देश दिया है.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल
पूनम शर्मा/सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली और आसपास के राज्यों में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर पांच राज्यों के मुख्य सचिव को तलब किया है. यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के मुख्य सचिव और कृषि सचिव को 14 नवंबर को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं.

कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण को लेकर दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में इमरजेंसी जैसे हालात हैं, इसीलिए इस मामले में सुनवाई जल्द किए जाने की जरूरत है जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण लगाया जा सके.

Advertisement

एनजीटी दिल्ली और दिल्ली के आसपास के राज्यों में खेतों में पराली को जलाने से बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर लगाई गई जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है.

पराली को जलाने से रोकने के लिए एनजीटी पिछले कुछ सालों में कई तरह के दिशा-निर्देश राज्य सरकारों को जारी कर चुका है, लेकिन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत ज्यादातर राज्यों ने एनजीटी के दिशा-निर्देशों का अभी तक पालन नहीं किया है.

एनजीटी ने सुनवाई के दौरान कृषि मंत्रालय और केंद्र सरकार के अब तक के प्रदूषण को लेकर किए गए प्रयासों और उपायों पर नाखुशी भी जताई. कोर्ट ने कहा कि अब तक जो भी कोशिश की गई है उनसे प्रदूषण पर लगाम नहीं लग पाई है लिहाजा समस्या वहीं की वहीं है और प्रदूषण को झेलना लोगों की मजबूरी बन गई है.

Advertisement

कोर्ट का मानना था कि कृषि मंत्रालय और केंद्र की तरफ से प्रदूषण के मद्देनजर जो भी मॉनिटरिंग की गई, वो भी संतोषजनक नहीं रही. कोर्ट ने कहा कि जो आम लोग पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दे रहे हैं, उनको इन्सेन्टिव मिलना चाहिए जिससे उनकी देखा देखी बाकी और लोग भी प्रदूषण पर लगाम लगाने में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित हो.

साथ ही वे लोग जो पर्यावरण को बचाने और प्रदूषण को कम करने में अपना कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं, उनको वो सुविधाएं और इन्सेन्टिव्स नहीं मिलने चाहिए.

15 नवंबर को एनजीटी इस मामले में दोबारा सुनवाई करेगा और दिल्ली समेत पांच राज्यों के मुख्य सचिव को कोर्ट के समक्ष यह बताना होगा कि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए अब तक राज्य सरकार ने क्या-क्या प्रभावी कदम उठाए हैं. और अगर एयर क्वालिटी आने वाले समय में और खराब होती है तो उसके लिए सरकार के पास क्या कार्ययोजना है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement