तुगलकाबाद से कंटेनर डिपो को शिफ्ट करने को लेकर एनजीटी ने भेजा नोटिस

तुगलकाबाद से कंटेनर डिपो शिफ्ट करने की याचिका पर एनजीटी ने केंद्र और कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Advertisement
एनजीटी ने जारी किया नोटिस एनजीटी ने जारी किया नोटिस

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

तुगलकाबाद से कंटेनर डिपो शिफ्ट करने की याचिका पर एनजीटी ने केंद्र और कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिका में कहा गया है कि डिपो से राजधानी के वायु प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है. डिपो के चलते यहां हमेशा बड़ी संख्या में ट्रकों की आवाजाही रहती है. जिससे यहां ट्रैफिक जाम लगा रहता है और प्रदूषण भी बढ़ रहा है.

Advertisement

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पर्यावरण और वन मंत्रालय, दिल्ली सरकार और रेलवे बोर्ड से भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखने को कहा है. कोर्ट ने मामले को वायु प्रदूषण से जुड़ी और याचिकाओं के साथ सुनवाई के लिए 19 अक्टूबर की तारीख तय की है. याचिका लगाने वाले भंडारण विशेषज्ञ अजय खेड़ा के मुताबिक इनलैंड कंटेनर डिपो, तुगलकाबाद को दिल्ली से बाहर किसी और एरिया में शिफ्ट किया जाए.

इस डिपो से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. डिपो पर आने वाले कंटेनर का दिल्ली से कोई लेना-देना नहीं होता, ये यहां से आसपास के दूसरे राज्यों के लिए भेजे जाते हैं. याचिकाकर्ता ने पहले डिपो को यूपी, गौतमबुद्ध नगर में शिफ्ट करने के लिए कंटनेर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से सिफारिश की थी लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. ऐसे में एनजीटी इसे शिफ्ट करने का निर्देश जारी करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement