Advertisement

धुंध पर NGT ने दिल्ली-हरियाणा-UP सरकार से कल तक मांगा जवाब

NGT ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि क्या आपको अंदाजा है कि बच्चे सांस भी नहीं ले पा रहे हैं, अभी तक आपने हेलिकॉप्टर से छिड़काव क्यों नहीं कराया है. NGT ने पूछा कि आप किस चीज़ का इंतजार कर रहे हैं. एनजीटी ने दिल्ली के साथ ही हरियाणा और यूपी से भी सवाल पूछे हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह धुंध के साथ हुई. एक बार फिर लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई. अब एनजीटी ने प्रदूषण के मसले पर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है.

NGT ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि क्या आपको अंदाजा है कि बच्चे सांस भी नहीं ले पा रहे हैं, अभी तक आपने हेलिकॉप्टर से छिड़काव क्यों नहीं कराया है. NGT ने पूछा कि आप किस चीज़ का इंतजार कर रहे हैं. एनजीटी ने दिल्ली के साथ ही हरियाणा और यूपी से भी सवाल पूछे हैं.

Advertisement

एनजीटी ने कहा कि एक दिन में बताएं कि उन्होंने प्रदूषण को रोकने के लिए क्या किया है. एनजीटी ने दिल्ली सरकार और सभी सिविक एजेंसी को बुधवार को बुलाया है कि वह आए और बताए कि प्रदूषण रोकने के लिए क्या करेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से दिल्ली के स्कूलों को कुछ दिन बंद करने की अपील की है.

बता दें कि मंगलवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में धुंध से जीना मुहाल हो रहा है. धुंध के मद्देनजर ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार को खत लिख कर दिल्ली सरकार से अपील की थी कि वह स्कूलों में आउटडोर गेम्स पर रोक लगाए. मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों का भी कहना है कि आज की सुबह आम सुबह से अलग है, 50 मीटर तक का भी दिखना मुश्किल हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement