Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर NIA का शिकंजा, भाई अनमोल पर 10 लाख के इनाम का ऐलान

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 10 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है. हाल ही में अनमोल का नाम तब सामने आया था, जब मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी. जांच में सामने आया था कि हत्यारे अनमोल के संपर्क में थे.

सलमान खान के घर पर जो फायरिंग हुई थी, उसमें भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था. (File Photo) सलमान खान के घर पर जो फायरिंग हुई थी, उसमें भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था. (File Photo)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शिकंजा कसा है. एनआईए ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. 

अनमोल बिश्नोई उर्फ ​​भानु कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. वह सिंगर-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है. साल 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. रिपोर्ट के मुताबिक वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था.

Advertisement

जोधपुर जेल में काट चुका है सजा

अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता है और पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था. जानकारी में मुताबिक अनमोल बिश्नोई पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है. अनमोल को 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था.

क्राइम ब्रांच जारी कर चुकी है नोटिस

बता दें कि 14 अप्रैल 2024 को सुपर स्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की गई थी. इस मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने वांछित आरोपी अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गोलीबारी मामले में कथित संलिप्तता के लिए लुकआउट सर्कुलर (LOC) नोटिस भी जारी किया था.

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में आया था नाम

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच को आरोपीयों से पूछताछ में पता चला था कि शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के सीधे संपर्क में थे. हत्या करने वाले संदिग्ध तीन शूटरों ने हत्या से पहले एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (स्नैपचैट) के जरिए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से बातचीत की थी. अनमोल बिश्नोई एक शूटर और साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर के संपर्क में था. अनमोल कनाडा और अमेरिका से आरोपियों के संपर्क में था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement