Advertisement

दोस्ती, इंडिया विजिट और 7 लाख रुपये... दिल्ली में नकली कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करने वाले विदेशी गैंग का भंडाफोड़

दिल्ली ने भारतीय युवक से ठगी करने वाले दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने भारत के एक युवक से 7 लाख रुपये की ठगी की. वो भी बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में. दोनों आरोपी नाइजीरिया के रहने वाले हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे नाइजीरियन विदेशी गैंग को गिरफ्तार किया है, जो नकली कस्टम और इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहे थे. गिरफ्तार हुए दोनों लोग विदेशी हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है. इनके पास से 7 मोबाइल फोन, लैपटॉप और 7 बैंक अकाउंट मिले हैं जिनकी मदद से रुपयों का ट्रांसफर होता था.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFSO यूनिट के डीसीपी डॉक्टर हेमंत तिवारी ने बताया कि उन्हें ठगी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद टीम बनाकर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पता चला कि महिला बेनिता गिफ्ट रेजिन (27) और इजुन्ना पॉल (34), दोनों मिलकर इस गिरोह को चला रहे हैं. जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई.

Advertisement

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों की मुलाकात कुछ महीनों पहले हुई थी. दोनों नाइजीरिया के रहने वाले हैं जिस वजह से इंग्लिश बोलना अच्छा जानते हैं. साजिश के तहत विदेशी महिला ने एक भारतीय शख्स से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की. जब बात आगे बढ़ी तो आरोपी महिला ने उस भारतीय शख्स से भारत की ऐतिहासिक जगहों के बारे में जानने और घूमने की इच्छा जताई.

महिला ने शख्स को बताया की वो भारत आ रही है. फिर अपनी फर्जी टिकट बनाकर शख्स को भेज दी. फिर एक दिन से उसने फोन किया और कहा कि मुझे एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया है और मुझे रुपयों की जरूरत है. पहले 50 हजार और फिर झांसे में लेकर उसने युवक से 7 लाख रुपए ऐंठ लिए.

ठगी का शिकार हुए भारतीय युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले में जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement