Advertisement

ड्रग्स के 71 कैप्सूल निगले, बिगड़ गई चाल... एयरपोर्ट पर 15.61 करोड़ की कोकीन के साथ विदेशी नागरिक अरेस्ट

इथियोपिया से ड्रग्स की सप्लाई भारत में करने के लिए एक विदेशी नागरिक कोकीन के 71 कैप्सूल खाकर निकला था. मगर, यहां दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीमा शुल्क अधिकारियों को उसकी चाल-ढाल और व्यवहार देखकर शक हो गया. उससे पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ. सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उसके पेट से ड्रग्स निकाली गई. 

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

सीमा शुल्क अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि उसने 15.61 करोड़ रुपये मूल्य के कोकीन से भरे 71 कैप्सूल निगले थे. आरोपी मूल रूप से नाइजीरिया का रहने वाला है. सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आरोपी को 3 मार्च को अदीस अबाबा (इथियोपिया) से आने के बाद रोक लिया गया था.

Advertisement

दरअसल, यात्री की चाल और व्यवहार असामान्य लग रहा था. सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्री के असामान्य व्यवहार को भांपते हुए उस पर निगरानी रखी. थोड़ी देर बाद जैसे ही यात्री ने ग्रीन चैनल पार किया, तो सीमा शुल्क अधिकारियों ने आखिरकार उसे रोक लिया.

यह भी पढ़ें- लाजपत से साकेत, इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ... दिल्ली में मेट्रो के 2 नए कॉरिडोर को कैबिनेट की मंजूरी

सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पूछताछ करने पर यात्री ने स्वीकार किया कि उसने नशीले पदार्थों वाले कुछ कैप्सूल खाए थे. उसके पेट से कोकीन भरे कैप्सूल निकालने की उपयुक्त प्रक्रिया के उसे नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया.

पूरी इजेक्शन की प्रक्रिया कई दिनों तक चली. यात्री के पास से कुल 71 कैप्सूल बरामद किए गए, जिससे 1041 ग्राम सफेद पाउडर जैसा पदार्थ निकला है. माना जा रहा है कि यह कोकीन है. इसकी जांच कराई जा रही है. 

Advertisement

बयान में कहा गया है कि उक्त पदार्थ की कीमत 15.61 करोड़ रुपये है. इस मामले में नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि वह यह नशीला पाउडर किसे देने जा रहा था. वह कितने दिनों से यह काम कर रहा है. अधिकारियों को उम्मीद है कि इस मामले में जल्द और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement