Advertisement

फांसी से बचने के लिए SC पहुंचा निर्भया का गुनहगार, वकील पर लगाए आरोप

निर्भया के गुनहगार मुकेश ने अपनी याचिका में कहा कि उसे धमका कर दबाव में लेते हुए हड़बड़ी में उपचारात्मक याचिका दाखिल करवाई गई. उसे फिर से क्यूरेटिव पिटिशन और दया याचिका दाखिल करने की इजाजत दी जाए.

कल ही पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया था डेथ वॉरंट (फाइल फोटो-PTI) कल ही पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया था डेथ वॉरंट (फाइल फोटो-PTI)
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

  • दोषी मुकेश ने दाखिल की याचिका
  • पूर्व वकील वृंदा ग्रोवर पर लगाए आरोप

फांसी से बचने के लिए निर्भया के गुनहगार ने एक और दांव चला है. दोषी मुकेश शर्मा ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके फिर से क्यूरेटिव याचिका और दया याचिका दाखिल करने की मांग की. मुकेश की तरफ से वकील एमएल शर्मा ने यह याचिका दाखिल की है.

Advertisement

मुकेश ने अपनी याचिका में कहा कि उसे धमका कर दबाव में लेते हुए हड़बड़ी में उपचारात्मक याचिका दाखिल करवाई गई. याचिका के मुताबिक, मुकेश की पूर्व वकील वृंदा ग्रोवर ने उस पर दबाव डाल कर क्यूरेटिव याचिका दाखिल करवाई. उसे फिर से क्यूरेटिव पिटिशन और दया याचिका दाखिल करने की इजाजत दी जाए.

निर्भया रेप केसः क्या गुनहगारों के पास अब भी बाकी है कोई विकल्प?

20 मार्च को दी जाएगी फांसी

निर्भया के गुनहगारों को 20 मार्च को सुबह साढे पांच बजे फांसी दी जाएगी. पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को नया डेथ वॉरंट जारी किया. दोषियों के पास सारे कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं. इसके बावजूद निर्भया के गुनहगार फांसी से बचने के लिए नए हथकंडे अपना रहे हैं.

निर्भया की मां बोलीं- इस फांसी से देश को इंसाफ मिलेगा, ये डेथ वारंट फाइनल हो

Advertisement

एपी सिंह ने निकाली थी भड़ास

निर्भया के गुनहगारों के वकील एपी सिंह कोर्ट के फैसले से नाखुश दिखे. उनका तर्क था कि गुरूवार को चौथा डेथ वारंट जारी किया गया. 2013 में चारों दोषियों को फांसी दी गई. उसके बाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी दोषियों को फांसी की सजा सुना चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया के दबाब की वजह से फैसले पर असर हो रहा है.

निर्भया केस: एपी सिंह बोले- दोषी आतंकवादी नहीं, हमें नींबू से भी ज्यादा निचोड़ा गया

अलग-अलग फांसी की भी याचिका

निर्भया के दोषियों को अलग अलग फांसी देने की केंद्र की मांग पर सुप्रीम कोर्ट 23 मार्च को अगली सुनवाई करेगा. गृह मंत्रालय ने तिहाड़ जेल की गाइडलाइन में बदलाव को लेकर याचिका दायर की है.

दोषियों को मिली है 14 दिन की मोहलत

इससे पहले निर्भया के गुनहगार पवन ने अपने आखिरी कानूनी विकल्प को अपनाते हुए दया याचिका दाखिल की थी. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दया याचिका खारिज कर दी थी. इस दया याचिका खारिज होने के बाद कोर्ट ने चौथा डेथ वॉरंट जारी कर दिया. नियमों के अनुसार, दया याचिका खारिज होने के बाद भी दोषी को फांसी पर लटकाने से पहले 14 दिन का वक्त मिलता है. इस वजह से फांसी की तारीख 20 मार्च तय की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement