Advertisement

निर्भया केस: दोषी पवन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

निर्भया केस में दोषी पवन की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस आर भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ मामले की सुनवाई करेगी.

घटना के वक्त खुद को नाबालिग बता रहा रहा है दोषी पवन (फाइल फोटो) घटना के वक्त खुद को नाबालिग बता रहा रहा है दोषी पवन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

  • निर्भया के दोषी पवन की याचिका पर सुप्रीम में सुनवाई
  • खुद को वारदात के वक्त नाबालिग बता रहा दोषी पवन

निर्भया केस में दोषी पवन की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस आर भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ मामले की सुनवाई करेगी. पीठ के अन्य सदस्य जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोपन्ना हैं. दोषी पवन ने वारदात के वक्त खुद को नाबालिग बताया है.

Advertisement

दोषी पवन की अर्जी को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया गया था. पवन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है.

निर्भया गैंगरेप के दोषी पवन का कहना है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने उसकी दलीलों और सबूत को अनदेखा कर फैसला दिया है , लिहाजा उसके साथ इंसाफ किया जाए, क्योंकि न्याय प्रक्रिया में थोड़ी सी भी चूक उसे फांसी के फंदे तक पहुंचा देगी.

ट्रायल कोर्ट पवन सहित चार दोषियों को निर्भया से रेप और निर्मम हत्या करने के जुर्म में फांसी की सजा सुना चुका है. दो बार फांसी की तारीख भी तय की जा चुकी है.

उसके साथी मुजरिम मुकेश के पास बचाव के अंतिम विकल्प के रूप में राष्ट्रपति से रहम की गुहार का विकल्प भी खत्म हो चुका है, लेकिन दो दोषियों अक्षय और पवन के पास क्यूरेटिव याचिका दाखिल करने का भी विकल्प है, जबकि अक्षय, पवन और विनय के पास दया याचिका दाखिल करने का संवैधानिक विकल्प भी बचा है.

Advertisement

अब निर्भया के दोषियों को 1 फरवरी को होगी फांसी

निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों का नया डेथ वारंट कोर्ट ने जारी कर दिया है. चारों दोषियों को अब 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा. इससे पहले मामले में दोषी मुकेश की दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दिया.

आपको बता दें कि पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाने की तारीख तय की थी, लेकिन इसके बाद दोषी मुकेश सिंह ने राष्ट्रपति के सक्षम दया याचिका लगा दी थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा निर्भया के दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका खारिज होने के बाद कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement