Advertisement

निर्भया केस: राज्यसभा में AAP ने उठाया मसला, BJP बोली- ड्रामा कर रहे हैं

निर्भया के दोषियों को जल्द फांसी की सजा दिलाने के लिए AAP सांसद संजय सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की अपील की.

संजय सिंह (फाइल फोटो) संजय सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

  • निर्भया के दोषियों को फांसी में देरी को लेकर AAP और BJP आमने-सामने
  • संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से जल्द फांसी में मदद की अपील की

निर्भया के गुनहगारों को फांसी दिए जाने की गूंज मंगलवार को राज्यसभा में सुनाई दी. आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सुप्रीम कोर्ट से दोषियों को जल्द फांसी की सजा दिलाने के लिए हस्तक्षेप की अपील की.

Advertisement

हालांकि, बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार के कारण निर्भया केस में देरी हुई. केंद्रीय प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 2017 में फैसला आया. इसके बाद जेल अथॉरिटी को लिखित में गुनहगारों को बताना होता है कि आपको सजा मिली, लेकिन ये नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो गुनहगार कबका फांसी पर लटक चुके होते. निर्भया के माता-पिता भी ये जानते हैं और उन्होंने आप पार्टी पर आरोप भी लगाया है. अब यहां आकर ड्रामा कर रहे हैं.

इससे पहले निर्भया के माता-पिता ने अरविंद केजरीवाल को मामले में  देरी के लिए जिम्मेदार बताया था. जिसके बाद केजरीवाल ने कानूनी-दांव पेच को जिम्मेदार ठहराते हुए कानून में बदलाव की बात कही थी.

निर्भया के पिता ने कहा था, 'केजरीवाल के अधिकार में जेल अथॉरिटी है, वहीं से सब कुछ रुका हुआ है. पूरा सिस्टम केजरीवाल के हाथ में है.'

Advertisement

वहीं, निर्भया की मां ने कहा था, 'सरकार हमें सांत्वना देती रही और केस में देरी होती गई.' उन्होंने कहा था कि 7 साल पहले सरकार के लोग पूरी दिल्ली में झंडा उठाए कहते दिखे थे कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा करेंगे. लेकिन मुजरिम का वकील लगातार कह रहा कि फांसी नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement