Advertisement

निर्भया के दोषियों को फांसी, स्वाति मालीवाल बोलीं- ये सारे देश की जीत

आखिरकार निर्भया को सात साल, तीन महीने और तीन दिन बाद आज इंसाफ मिल गया. चारों दोषियों अक्षय कुमार, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और मुकेश कुमार को तिहाड़ जेल में शुक्रवार सुबह 5.30 बजे फांसी पर लटका दिया गया. और अब यह ट्विटर लगातार ट्रेंड भी कर रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
सुशांत मेहरा/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

  • निर्भया के चारों दोषियों को आज फांसी पर लटकाया गया
  • लंबे इंतजार के बाद निर्भया के मां को मिला इंसाफः स्वाति

निर्भया को आज सात साल तीन महीने और तीन दिन बाद इंसाफ मिल गया. चारों दोषियों अक्षय कुमार, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और मुकेश कुमार को तिहाड़ जेल में आज सुबह 5.30 बजे फांसी पर लटका दिया गया. चारों दोषियों को फांसी दिए जाने का जश्न पूरा देश मना रहा है.

Advertisement

तिहाड़ जेल के बाहर सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए और भारत माता की जय की नारेबाजी की. ट्विटर पर #NirbhayaJustice ट्रेंड कर रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बलिया में निर्भया के गांव में भी लोगों की नजर दोषियों की फांसी पर थी और गुनहगारों को फांसी पर लटकाए जाने के बाद गांव के लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और रंग लगाकर जश्न मनाया.

सिस्टम में सुधार करने की जरुरतः केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फैसला लेने में 7 साल का वक्त लग गया. आज, हमें एक प्रतिज्ञा लेनी है कि इस तरह की घटना फिर से न हो. हमने देखा कि दोषियों ने हाल में किस तरह से कानून को मैनुपलेट करने की कोशिश की. हमारे सिस्टम में बहुत सारी खामियां हैं, हमें सिस्टम में सुधार करने की आवश्यकता है.

Advertisement

बच्चों को जागरुक करें माता-पिताः रामदेव

निर्भया के दोषियों को सजा दिए जाने पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि यह एक उदाहरण की तरह है और यह उन लोगों में भय का माहौल पैदा करेगा जो इस तरह के कृत्य करते हैं. इस घटना ने देश की छवि खराब की थी. भविष्य में ऐसी घटना ने हो इसके लिए रामदेव ने कहा कि इसके लिए माता-पिता को अपने बच्चों को जागरुक करना चाहिए.

राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि आज एक उदाहरण सेट किया गया है, लेकिन यह पहले ही हो जाना चाहिए था. अब लोग यह जान गए हैं कि उन्हें सजा जरुर मिलेगी, आप तारीख बढ़ा सकते हैं लेकिन आपको सजा मिलेगी.

आज न्याय की जीत हुईः स्वाति

इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जीत पूरे देश की जीत है और लंबे इंतजार के बाद निर्भया और उसके पूरे परिवार को इंसाफ मिला है. आज निर्भया जहां भी होगी, उसकी आत्मा को शांति मिलेगी. स्वाति ने कहा कि 7 साल के लंबे इंतजार के बाद आज न्याय की जीत हुई. निर्भया की मां ने न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खाई. सारा देश सड़कों पर उतरा, अनशन किया, लाठी खाई.

Advertisement

स्वाति मालीवाल का कहना था कि देश में फास्ट ट्रैक कोर्ट तो बन गए हैं, लेकिन इस तरह के मामलों का निपटारा 6 महीने में होना चाहिए ताकि अपराधी इस तरह के अपराध करने से पहले सौ बार सोचें. लंबे वक्त तक चलने वाले इस तरह के मामलों में अपराधियों को बढ़ावा मिलता है ऐसे में सरकार को फ़ास्ट ट्रक कोर्ट 6 महीने में इस तरह के मामलों को निपटाना के लिए पहल करनी चाहिए.

क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सीसीटीवी की बदौलत खुला था केसः जांच अधिकारी

दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने के बाद निर्भया मामले के जांच अधिकारी अनिल शर्मा ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि किस तरह से यह केस सीसीटीवी की बदौलत खुला था और उसके बाद एक-एक करके सारे आरोपी पकड़े गए थे. उनका यह भी कहना था कि इस कृत्य में मोर और लेस सभी लोग बराबर के दोषी थे.

इसे भी पढ़ें: निर्भया केस: रात भर सोए नहीं चारों दोषी, फांसी से पहले नहीं बताई आखिरी इच्छा

इसे भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों को फांसी, लोग बोले- बेटियों को इज्जत नहीं दोगे तो लटका दिए जाओगे

उन्होंने संतोष जाहिर किया कि आखिरकार न्याय की जीत हुई और निर्भया के मां-बाप को इंसाफ मिला. साथ में उन्होंने यह भी माना कि इस मामले में जो जुवेनाइल पकड़ा गया था उसका भी कोई कम रोल नहीं था, लेकिन कानून का उसको फायदा मिला. अनिल शर्मा ने इस मामले में अपने सीनियर अधिकारियों की भी तारीफ की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement