Advertisement

गडकरी बोले- दिल्ली की सड़कों को जाम मुक्त करवाकर रहूंगा

गडकरी बोले, 'ये बात सच है ट्रैफिक जाम और प्रदूषण के कारण जनता त्रस्त है. इसलिए हमने दिल्ली में और वेस्ट दिल्ली बायपास का काम 400 दिन में पूरा करने का संकल्प लिया है.'

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जल्द ही सड़क पर लगने वाले जाम से मुक्ति‍ मिलेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली को जाम मुक्त करवाने का संकल्प लिया है. 'आज तक' से खास बातचीत में गडकरी ने कहा कि राजधानी और आसपास के इलाकों की सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर अंडरपास बनाए जाने तक का काम किया जा रहा है. जल्द ही परिवर्तन दिखेगा.

Advertisement

पढ़ें, केंद्रीय मंत्री से बातचीत के प्रमुख अंश-

सवाल- इस वक्त आप दिल्ली की सड़कों पर हैं. यहां काफी जाम लगा रहता है, एक्सीडेंट भी होते हैं. ऐसी जगहों पर पहचान कर इस समस्या से कैसे निपटेंगे?

नितिन गडकरी- ये बात सच है ट्रैफिक जाम और प्रदूषण के कारण जनता त्रस्त है. इसलिए हमने दिल्ली में और वेस्ट दिल्ली बायपास का काम 400 दिन में पूरा करने का संकल्प लिया है. मेरा विश्वास है कि यह काम पूरा हो जाएगा. मेरा मानना है कि जब यह काम पूरा हो जाएगा तो राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा से जो ट्रैफिक एक राज्य से दूसरे राज्य में जाता है, वह दिल्ली के अंदर नहीं बल्कि‍ बाहर के बाहर ही चला जाएगा. इससे जाम से मुक्त‍ि मिलेगी.

जाम नहीं लगने से 50 फीसदी ट्रैफिक भी कम होगा. दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक्सीडेंट की सपोर्टर है. उस सपोर्ट को भी हम इंप्रूव कर रहे हैं. हम रोड को चौड़ा कर रहे हैं, बड़ा कर रहे हैं. हर रोज सुबह से धौला कुआं से मानेसर रोड पर ट्रैफिक होता है. हमने इसे बड़ा करने का निर्णय किया है. इस सड़क पर कुछ जगहों पर अतिक्रमण भी है, उसको हटाना होगा. हम हर ओर से प्रयास कर रहे हैं. दिल्ली राजधानी है और निश्च‍ित तौर पर हम इसका कोई ना कोई सॉल्यूशन निकाल लेंगे.

Advertisement

सवाल- यह कब तक होगा? आप एक्शन मैन माने जाते हैं, महाराष्ट्र में भी आप मंत्री थे, वहां पर आपकी बड़ी तारीफ हुई, कब तक जाम से निजात मिलेगी?

नितिन गडकरी- देखिए, 300 दिन में हमारा ईस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली का काम पूरा हो जाएगा. इससे 50 फीसदी प्रदूषण और 50 फीसदी जाम दिल्ली में कम हो जाएगा. क्योंकि बाकी राज्यों में जो ट्रैफिक है वह बाहर चला जाएगा. दिल्ली में हम कुछ रोड को सुधार रहे हैं. धौला कुआं से मानेसर तक हवा में चलने वाली मेट्रो रेल सिस्टम का काम भी हम शुरू करने जा रहे हैं.

सवाल- जब आप जाम में फंसे होंगे, तो कैसा लगता होगा आप मंत्री भी हैं?

नितिन गडकरी- धौला कुआं का जो मेट्रो स्टेशन है. यह एक हब है. अगर यहां पहले से ही अंडर ग्राउंड अंडरपास बन जाता इस रोड को जोड़ने वाला, तो मुझे लगता है यहां से जो ट्रैफिक आ रहा, ट्रैफिक बंद हो जाता है, यह नहीं होता. हर रोज लोगों का आधा घंटा खराब होता है. वहां से एक टनल बना देते तो ये प्रॉब्लम नहीं होती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement