Advertisement

दिल्ली में नहीं दिखा 'भारत बंद' का असर, मार्केट एसोसिएशन और किसान संघों में नहीं हुई कोई बात

Bharat Bandh: दिल्ली की टोनी मार्केट से लेकर कनॉट प्लेस, लाजपत नगर मार्केट तक सब खुली रहीं. खरीदी करने के लिए रोजाना की तरह ही लोग मार्केट में दिखाई दिए.

दिल्ली की मार्केट (आज तक) दिल्ली की मार्केट (आज तक)
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली ,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • दिल्ली में नहीं दिखा 'भारत बंद' का कुछ खास असर
  • मार्केट एसोसिएशन और किसान संघों में नहीं हुई कोई बात
  • टोनी मार्केट, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर मार्केट खुले रहे

किसान संगठनों द्वारा मंगलवार (8 दिसंबर) को बुलाए गए 'भारत बंद' का देश की राजधानी दिल्ली में कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली की टोनी मार्केट से लेकर कनॉट प्लेस, लाजपत नगर मार्केट तक सब खुली रहीं. खरीदी करने के लिए रोजाना की तरह ही लोग मार्केट में दिखाई दिए.

दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए मार्केट में पेट्रोलिंग की जा रही है. इस बीच खान मार्केट में पुलिस बल निगरानी करते हुए देखे गए. मालूम हो कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया था, जिसे कई राजनीतिक दलों ने सपोर्ट किया. 

Advertisement

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में परिवहन सेवाओं और बाजारों में काम सामान्य की तरह ही रहा. 'भारत बंद' का इस तरह की गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. बता दें कि CAIT के अनुसार मंगलवार को देश भर में 7 करोड़ से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले थे. बंद से एक रात पहले दिल्ली में एसोसिएशन्स के बीच चर्चा हुई और फिर बाजार खोलने का निर्णय लिया गया. 

बाजारों को खुला रखने के कारणों में से एक यह था कि किसान संघों ने बंद के बारे में बाजार संघों के साथ बात नहीं की थी और एसोसिएशन्स दुकानों को बंद करके हालात को और बिगाड़ना नहीं चाहते थे. 

देखें- आजतक LIVE TV

लाजपत नगर मार्केट एसोसिएशन के महासचिव अश्विनी मारवाह ने इंडिया टुडे को बताया कि "हमें किसी भी किसान संघ द्वारा कभी संपर्क नहीं किया गया था, हम असुविधा को और नहीं बढ़ाना चाहते थे. इसके अलावा, हमारा मानना ​​है कि यह मुद्दा जल्द ही हल हो जाएगा. सरकार ने पहले ही किसानों के साथ बातचीत की है, जल्द ही कोई समाधान होगा." उन्होंने आगे कहा कि खान मार्केट, कनॉट प्लेस, साउथ एक्सटेंशन के व्यापारियों का भी यही मानना है कि हम किसानों का समर्थन करते हैं, लेकिन दुकानें नहीं बंद कर सकते. 

Advertisement

वहीं, दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की किसानों की मांग का समर्थन किया. इसके लिए उन्होंने एकजुटता दिखाते हुए अपनी बांहों पर काले रिबन बांधे. 

उधर, गाजीपुर मंडी के एपीएमसी के अध्यक्ष एसपी गुप्ता ने कहा कि बाजार खुला है लेकिन कई व्यापारियों ने हड़ताल का समर्थन करने के लिए अपनी दुकानें बंद कर दी हैं. उन्होंने कहा कि व्यापार नगण्य है क्योंकि ग्राहक नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement