Advertisement

नए साल के जश्न को लेकर दिल्ली मेट्रो का बड़ा फैसला, राजीव चौक स्टेशन से बाहर निकलने पर रोक

राजधानी दिल्ली में नए साल की पूर्व संध्या पर मेट्रो में भीड़भाड़ कम करने के लिए यात्रियों को रात नौ बजे के बाद दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की इजाजत होगी. डीएमआरसी के अधिकारी अनुज दयाल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की सलाह पर ये फैसला लिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

अगर आप राजधानी दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने घर से बाहर जा रहे हैं और दिल्ली मेट्रो से सफर करेंगे तो ये खबर आपके लिए ही है. मेट्रो में भीड़भाड़ कम करने के लिए नए साल की पूर्व संध्या पर यात्रियों को रात नौ बजे के बाद दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी की डीएमआरसी ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

हालांकि यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की इजाजत होगी. एक बयान में, डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की सलाह के अनुसार, भीड़भाड़ को कम करने के लिए नए साल की पूर्व संध्या पर रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

31 दिसंबर को स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा, यात्रियों से अनुरोध है कि वे उसी हिसाब से अपनी यात्रा की योजना बनाएं. दयाल ने कहा, बाकी मेट्रो नेटवर्क पर सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार उपलब्ध रहेंगी.

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा था कि रविवार रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाएगा. पुलिस ने कहा था कि वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए लगभग 2,500 यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे और नशे में गाड़ी चलाने पर रोक लगाने के लिए 250 टीमें तैनात की जाएंगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement