Advertisement

दिल्ली में 3594 नए कोरोना केस, 14 लोगों ने तोड़ा दम, सीएम केजरीवाल बोले- नहीं लगेगा लॉकडाउन

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है, लेकिन इस बार कोरोना की लहर पिछली बार से कम गंभीर है.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है
  • दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन: सीएम केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार एक आपात बैठक की. सीएम ने बैठक में कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन जैसी कोई भी स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि हालांकि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि लेकिन इस बार कोरोना की लहर पिछली बार से कम गंभीर है. सीएम ने बताया कि बीते अक्टूबर के मुकाबले अभी आईसीयू में कम मरीज भर्ती हो रहे हैं. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे. दिल्ली में शुक्रवार को 3594 नए केस दर्ज किए गए और 14 लोगों ने दम तोड़ दिया. फिलहाल दिल्ली में 11994 एक्टिव केस हैं.

वहीं दिल्ली में अप्रैल के महीने में अब रोजाना वैक्सीनेशन होगा.दिल्ली के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर रविवार और सरकारी छुट्टी पर भी वैक्सीनेशन होगा. केंद्र सरकार के निर्देश पर दिल्ली सरकार ने इससे सम्बंधित औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने और वैक्सीनेशन कवरेज बढ़ाने के लिये सभी सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर नियम लागू होगा. बता दें कि सभी DM और CDMO को इसके लिए ज़रूरी इंतज़ाम करने के निर्देश दिये गये हैं.

Advertisement

बता दें कि जिला स्तर पर सर्विलांस टीमें नजर बनाए हुई हैं. कोरोना से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. संक्रमितों के संपर्क में आए कम से कम 30 लोगों को ट्रेस किया जा रहा है और जांच कर उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है, ताकि उनके जरिए दूसरें लोगों में कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके. दिल्ली सरकार ने बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थनों पर जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
 

यमुना सफाई की धीमी रफ्तार पर सीएम की बैठक

इससे पहले दिल्ली में यमुना नदी की सफाई से जुड़ी परियोजना की धीमी रफ्तार पर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निराशा ज़ाहिर की है. सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों को खास निर्देश जारी करने के साथ-साथ अगले सप्ताह फिर से समीक्षा बैठक बुलाने के आदेश दिए. दिल्ली सचिवालय में गुरुवार को यमुना नदी की सफाई से संबंधित एक बैठक बुलाई गयी थी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि बैठक के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने परियोजना की धीमी प्रगति और देरी पर असंतोष व्यक्त किया और निर्धारित समय सीमा से पहले सभी परियोजनाओं का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement