
राजधानी दिल्ली में SDMC एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने शनिवार को साफ कर दिया कि स्कूलों में धार्मिक पोशाक पर रोक लगाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. ये बयान SDMC एजुकेशन पैनल के चेयरपर्सन से उस आदेश के बाद आया, जब अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि कोई भी छात्र धार्मिक पोशाक में स्कूल नहीं आएगा.
SDMC के एक अफसर ने पहचान छिपाने की शर्त पर कहा कि एजुकेशन डिपार्टमेंट ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है. अधिकारी ने कहा कि पत्र व्यक्तिगत था और इसे विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया.
अधिकारी से समाचार एजेंसी से बात करते हुआ कहा कि हमने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया, जिसमें छात्रों के स्कूलों में धार्मिक परिधानों के पहनने पर रोक हो. दरअसल, SDMC एजुकेशन पैनल के चेयरपर्सन निकिता शर्मा ने डायरेक्टर को पत्र लिखकर सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि कोई भी छात्र स्कूल में धार्मिक परिधान पहनकर न आए.
कर्नाटक में छिड़ी हिजाब पर बहस
कर्नाटक में स्कूलों में हिजाब पहनने पर रोक को लेकर विवाद मचा है. दरअसल, कर्नाटक में उडुपी के एक कॉलेज की छह छात्राओं को क्लास में दाखिल होने से इसलिए मना कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने हिजाब पहन रखा था. इसके बाद से कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में हिजाब को लेकर काफी विरोध हुआ. मामला कर्नाटक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है.