Advertisement

मौसम का हाल, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से पहले तक नहीं होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में उमस बरकरार रहेगी और अगले चार दिन (15 जुलाई तक) बारिश नहीं होगी.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo-AajTak) प्रतीकात्मक फोटो (Photo-AajTak)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के अभी तीन दिन और इंतजार करना पड़ेगा. जुलाई महीने में यहां बारिश सामान्य से काफी कम हुई है. आसमान में हर दिन बादल छाए रहने के बावजूद यहां बारिश नहीं हो रही है. फिलहाल यहां 15 जुलाई यानी सोमवार तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, उमस बरकरार रहेगी और अगले चार दिन (15 जुलाई तक) दिल्ली-एनसीआर में बारिश नहीं होगी. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, रविवार तक दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान तेज हवा भी चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 जुलाई की रात दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की उम्मीद है.

Advertisement

मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, अगले तीन दिन तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. उमस का दौर पहले की तरह जारी रहेगा और तापमान में भी इजाफा हो सकता है. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को हल्की बारिश का हो सकती है.

निजी मौसम की भविष्यवाणी करने वाली एजेंसी स्काइमेट ने भी मौसम विभाग की बात को दोहराते हुए कहा कि अगले तीन दिनों में मौसम की कोई महत्वपूर्ण गतिविधि होने की संभावना नहीं है.

स्काइमेट के अनुसार, मौसमी कुंड हिमालय की तलहटी की ओर स्थानांतरित हो गया है, जिससे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

स्काईमेट प्रमुख महेश पलावत ने कहा कि 15 जुलाई से यह कुंड दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा व पंजाब के अन्य हिस्सों में बारिश के साथ दक्षिण की यात्रा शुरू करेगा. 17 से 19 जुलाई के बीच बारिश की तीव्रता बढ़ने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement