Advertisement

नोएडा में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, ढाई साल के बच्चे को लगी गोली

नोएडा के आगहपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

नोएडा के आगहपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे हुई, जब बलवीर सिंह के घर शादी का जुलूस निकाला जा रहा था. पुलिस के अनुसार, बारात के दौरान 'हैप्पी' नामक व्यक्ति ने फायरिंग की. वह खुद को दूल्हे के गांव का निवासी बता रहा था.

Advertisement

उसी समय विकास शर्मा और उनका परिवार अपनी बालकनी से बारात देख रहे थे, तभी एक गोली उनके छोटे बच्चे को लग गई. परिवार ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement