Advertisement

उत्तरी दिल्ली में घर से कूड़ा उठाने के लिए देना पड़ सकता है यूजर चार्ज

प्रस्ताव के मुताबिक उत्तरी दिल्ली में रहने वाले लोगों को यूजर चार्ज के तौर पर 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक देना पड़ेगा.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

अगर आप उत्तरी दिल्ली में रहते हैं तो हो सकता है अब आपको अपने ही घर का कूड़ा उठाने के लिए एमसीडी को यूजर चार्ज देना पड़े. दिल्ली को साफ सुथरा बनाने के लिए मकसद से नार्थ एमसीडी आयुक्त ने सोमवार को घरों से कूड़ा उठाने के लिए यूजर चार्ज का प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव के मुताबिक उत्तरी दिल्ली में रहने वाले लोगों को यूजर चार्ज के तौर पर 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक देना पड़ेगा.

Advertisement

पॉश कालोनियों पर ज्यादा चार्ज
प्रस्ताव में बताया गया है कि निगम अब घर-घर से कूड़ा उठाएगा जिसके लिए लोगों को यूजर चार्ज चुकाना होगा. प्रस्ताव के मुताबिक नार्थ दिल्ली की A, B, C, D, E, F, G और H श्रेणी की कॉलोनियों में 50 रुपये से 150 रुपये तक यूजर चार्ज लिया जाना तय किया गया है. यानी A और B श्रेणी में आने वाली पॉश कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से बतौर यूजर चार्ज 150 रुपये तो वहीं G और H श्रेणी की कॉलोनियों में रहने वालों से 50 रुपये यूजर चार्ज का प्रस्ताव पेश किया गया.

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी देना होगा चार्ज
नार्थ एमसीडी ने रिहायशी इलाकों के अलावा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से भी यूज़र चार्ज वसूलने को भी प्रस्ताव में शामिल किया है. होटलों और रेस्तराओं से 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक यूजर चार्ज वसूला जा सकता है. क्लीनिक से 5000 रुपये तो मॉल्स से 15000 रुपए से लेकर 30000 रुपये तक यूजर चार्ज वसूलने का प्रस्ताव है.

Advertisement

बीजेपी ने लौटाया प्रस्ताव
हालांकि बीजेपी ने सदन में इस प्रस्ताव को वापस कर दिया. बीजेपी पार्षद और उत्तरी दिल्ली में नेता सदन के लिए नामांकित जयप्रकाश ने बताया कि बीजेपी इस प्रस्ताव को पास नहीं होने देगी और एमसीडी की आय बढ़ाने के लिए अन्य विकल्पों पर काम शुरू करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement