Advertisement

'डब्लू नहीं, डब्लू भाई बोलो...', इतना बोलते ही दिल्ली में हो गया गैंगवार, दो लोगों की मौत

दिल्ली के अशोक विहार में गैंगवार की घटना में दो लोगों की हत्या कर दी गई. जबकि, एक शख्स गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक, एक नाम को लेकर दो पक्षों में पहले गाली गलौच शुरू हुई. फिर धीरे-धीरे वह मारपीट में तब्दील हो गई. इसके बाद गोलीबारी की गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां नॉर्थ दिल्ली के अशोक विहार में मामूली सी बात पर हुए झगड़े के बाद दो लोगों की हत्या कर दी गई. जबकि, एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात को भलस्वा डेरी इलाके के रहने वाले रघु, जाकिर और भूरा, अशोक नगर में किसी डब्लू नामक शख्स से मिलने आए थे. इलाके में वे लोग डब्लू को खोज रहे थे. लेकिन वो उन्हें मिल नहीं रहा था. तभी उन्होंने एक शख्स से पूछा कि डब्लू कहां रहता है? तो उस शख्स ने जवाब दिया कि 'डब्लू नहीं, डब्लू भाई बोलो'.

Advertisement

बस इसी बात को लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई. थोड़ी देर बाद डब्लू भी वहां आ गया. दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज होने लगी. इसी बीच रघु ने डब्लू को गोली मार दी. फिर डब्लू के साथियों ने रघु को गोली मार दी. रघु की मौके पर मौत हो गई. गैंगवार के बीच रघु के दो साथी मौके से भाग खड़े हुए. 

लेकिन थोड़ी दूर जाकर रघु का एक साथी भूरा पकड़ा गया और डब्लू के साथियों ने उसे चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी. जबकि, रघु का एक साथी जाकिर जोकि मौके से भाग निकला था उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल डब्लू अस्पताल में भर्ती है जहां पर उसका इलाज जारी है. पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement