Advertisement

मेयर प्रीति अग्रवाल ने रविन्द्र के परिवार संग सुनी पीएम मोदी के 'मन की बात'

पीएम ने उन्होंने रविन्द्र को स्वच्छता का सिपाही कहा था. मेयर सुबह करीब 10 बजे स्वर्गीय रविन्द्र के किशोर बाजार स्थित घर पहुंची और उनके परिजनों संग पीएम मोदी के "मन की बात" सुनी.

नॉर्थ एमसीडी की मेयर प्रीति अग्रवाल नॉर्थ एमसीडी की मेयर प्रीति अग्रवाल
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. इस दौरान पूरे देश ने उनके संबोधन को सुना. वहीं नॉर्थ दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल ने स्वर्गीय रविन्द्र के घर पर पीएम मोदी को सुना.

दरअसल, रविन्द्र की जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर हत्या कर दी गई थी. रविन्द्र ने स्टेशन के बाहर कुछ लोगों को टॉयलेट करने से रोका था, जिसको लेकर उन पर हमला कर दिया गया था. यही वजह रही कि प्रीति अग्रवाल ने रविन्द्र के घर जाकर उनकी पत्नी के साथ बैठकर पीएम मोदी को सुना.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस घटना पर दुख जताया था. पीएम ने उन्होंने रविन्द्र को स्वच्छता का सिपाही कहा था. मेयर सुबह करीब 10 बजे स्वर्गीय रविन्द्र के किशोर बाजार स्थित घर पहुंची और उनके परिजनों संग पीएम मोदी के "मन की बात" सुनी. इसके बाद उन्होंने इलाके का दौरा भी किया और वहां साफ सफाई का जायज़ा लिया. उन्होंने एमसीडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इलाके में डस्टबिन की संख्या बढ़ाई जाए और लोगों को कूड़ा डस्टबिन में ही डालने के लिए प्रेरित भी किया जाए. खुद मेयर ने यहां लोगो को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई.

आपको बता दें कि मेयर प्रीति अग्रवाल पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि नॉर्थ एमसीडी में सफाई अभियान का चेहरा रविन्द्र को ही बनाया जाएगा और रविन्द्र ही अब सफाई अभियान का एंबेसडर भी होगा. रविन्द्र की हत्या जिन कारणों से हुई थी, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. ये पहली बार था जब खुले में पेशाब करने से रोकने पर किसी की हत्या हुई थी.

Advertisement

पीएम मोदी ने विदेश यात्रा पर होने के बावजूद इस घटना पर दुख जताते हुए कहा था कि रविन्द्र स्वच्छता का सिपाही था. पूर्व केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर और बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी संग रविन्द्र के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की थी. इसके बाद नार्थ एमसीडी ने रविन्द्र की पत्नी को निगम में नौकरी भी दी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement