Advertisement

आजतक IMPACT: अब दिल्ली के नॉर्थ MCD में नहीं कटेगी कर्मचारियों की सैलरी

बीते हफ्ते ही साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत ने सैलरी कटौती के आदेश को साउथ एमसीडी में लागू नहीं करने के निर्देश दिए थे और अब नॉर्थ दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश को लागू ना किया जाए.

मेयर प्रीति अग्रवाल मेयर प्रीति अग्रवाल
अजीत तिवारी/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

नॉर्थ दिल्ली की मेयर ने निर्देश दिए हैं कि एमसीडी कर्मचारियों की सैलरी कटौती का आदेश लागू नहीं किया जाए. मेयर का यह फैसला आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद आया है.

बता दें कि 6 अप्रैल को आजतक ने बताया था कि कैसे सैलरी कटौती के आदेश से नॉर्थ एमसीडी कर्मचारियों के होश उड़े हुए हैं. बीते हफ्ते ही साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत ने सैलरी कटौती के आदेश को साउथ एमसीडी में लागू नहीं करने के निर्देश दिए थे और अब नॉर्थ दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश को लागू ना किया जाए.

Advertisement

मेयर प्रीति अग्रवाल ने कर्मचारी संगठनों से मुलाकात की थी और उनकी बातें सुनने के बाद कहा कि सैलरी में बढ़ोतरी का आदेश सदन में पारित हुआ था और क्योंकि सदन सर्वोपरी होता है ऐसे में सैलरी कटौती का आदेश जारी नहीं हो सकता.

आजतक ने 6 अप्रैल को ही नार्थ एमसीडी के उस आदेश की एक्सक्लूसिव कॉपी अपने दर्शकों को दिखाई थी, जिसमें हेड क्लर्क (ए.एस.ओ) और जूनियर स्टेनोग्राफर (पी.ए.) का ग्रेड-पे 4600 से 4200 कर दिया था, वहीं सुपरिटेंडेंट (एस.ओ.) और सीनियर स्टेनोग्राफर  (पी.एस.) का ग्रेड-पे 4800 से 4600 करने की बात कही गई थी.

इसके अलावा बढ़ी हुई सैलरी से जो राशि अब तक कर्मचारियों को मिली थी उसकी भी रिकवरी के आदेश जारी हुए थे. इस आदेश के बाद से एमसीडी स्टाफ बेहद नाराज थे. उनका कहना था कि उन्हें पहले ही वक्त पर सैलरी नहीं मिल रही है और दो से तीन महीने के बाद जो सैलरी मिल रही है अगर वो भी कट जाएगी तो घर चलाना मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement

मेयर प्रीति अग्रवाल ने कर्मचारियों की बातों को सुनने के बाद निर्देश दिए कि आदेश को लागू ना किया जाए. प्रीति अग्रवाल के इस फैसले से नॉर्थ एमसीडी में काम करने वाले करीब 2200 कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement