Advertisement

शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रपति भवन के वायरल वीडियो में दिखे 'जानवर' का सच क्या? दिल्ली पुलिस का आया बयान

राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के वायरल वीडियो पर दिल्ली पुलिस का बयान आया है. इसमें कहा गया है, रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान कैद एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह जंगली जानवर है. ये तथ्य सत्य नहीं हैं. कैमरे में कैद जानवर एक आम घरेलू बिल्ली है.

 कैमरे में कैद जानवर घरेलू बिल्ली. कैमरे में कैद जानवर घरेलू बिल्ली.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के वायरल वीडियो पर दिल्ली पुलिस का बयान आया है. इसमें कहा गया है कि कुछ मीडिया चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान कैद एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह जंगली जानवर है. ये तथ्य सत्य नहीं हैं. कैमरे में कैद जानवर एक आम घरेलू बिल्ली है. कृपया ऐसी तुच्छ अफवाहों पर ध्यान न दें.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को स्पष्ट किया कि शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान देखा गया जानवर एक आम घरेलू बिल्ली थी, न कि कोई जंगली जानवर. नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ उनके 71 मंत्रियों ने भी राष्ट्रपति भवन में शपथ ली. इस समारोह के दौरान का एक छोटा वीडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने राष्ट्रपति भवन के गलियारों में एक जानवर को घूमते हुए देखा था.

ये भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण को फिर से वित्त मंत्रालय का जिम्मा, 2006 में BJP से जुड़ीं... JNU से पढ़ाई

बता दें कि राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के दौरान वायरल हुए वीडियो में दिख रहे जानवर के बारे में लोग कह रहे थे कि वह तेंदुआ है. साथ लोग ये लोग ये भी कयास लगा रहे थे कि यह कोई खतरनाक जानवर है. लोग ये भी कह रहे थे कि शपथ ग्रहण समारोह में कोई घटना भी घट सकती थी. मगर, अब दिल्ली पुलिस ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कैमरे में कैद जानवर एक आम घरेलू बिल्ली है न की तेंदुआ.   

Advertisement

वहीं, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो गई है. सोमवार को जहां मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हुए बड़े फैसले हुए, वहीं सबकी निगाहें इस पर टिकी थीं कि इस बार सरकार में किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय मिलेगा. शाम करीब सात बजे तक इसकी भी तस्वीर साफ होने लगीं और मंत्रालय बंटवारे में जो पहला नाम आया, वह नितिन गडकरी का था. इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान और चिराग पासवान नए चेहरे हैं जो इस मंत्रालय में साबित हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement