Advertisement

डूसू चुनाव के लिए NSUI ने कसी कमर, जारी किया मैनिफेस्टो

एनएसयूआई ने अपने मैनिफेस्टो को सेक्शन में बांटा है. एनएसयूआई की इंचार्ज रुचि गुप्ता के मुताबिक, पहला सेक्शन डेमोक्रेसी और फ्रीडम ऑफ कैंपस का है. दूसरा, डीयू के कैंपस कॉलेज और आउट ऑफ कैंपस के अंतर को कम करना. और तीसरा, किफायती और सुलभ कैंपस.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यायल छात्र संघ चुनाव के लिए बेशक अधिकारिक तौर पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन छात्र संगठनों ने डूसू चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पिछले चार सालों से डूसू के सेंट्रल पैनल से गायब रही NSUI ने चुनाव जीतने के लिए कमर कस लिया है. इसी कड़ी में गुरुवार को NSUI ने अपना मैनिफेस्टो लांच करते हुए "Take back DU" कैम्पेन की शुरुआत की.

Advertisement

एनएसयूआई ने अपने मैनिफेस्टो को सेक्शन में बांटा है. एनएसयूआई की इंचार्ज रुचि गुप्ता के मुताबिक, पहला सेक्शन डेमोक्रेसी और फ्रीडम ऑफ कैंपस का है. दूसरा, डीयू के कैंपस कॉलेज और आउट ऑफ कैंपस के अंतर को कम करना. और तीसरा, किफायती और सुलभ कैंपस.

इनके सेक्शन में जिन बिंदुओं पर NSUI काम करेगी-

1. छात्र अधिकारों के लिए संघर्ष करना

2. डूसू के बजट में पारदर्शिता लाने के लिए छात्रों की भागीदारी बढ़ाना

3. कैंपस में शांति, सुरक्षा और स्वतंत्रता का माहौल बनाना

4. इंटर्नशिप, प्लेसमेंट और सेमिनार में सभी छात्रों को समान अवसर दिलाना

5. इंफ्रास्ट्रक्टर की मजबूती के लिए संघर्ष करना

6. यूनिवर्सिटी स्पेशल बस की शुरुआत करना

7. छात्रों के लिए मेट्रो किराये में छूट और मेट्रो पास उप्लब्ध कराना

8. हॉस्टल के मुद्दे पर काम करना

Advertisement

9. रूम रेंट एक्ट को सही तरीके से लागू करना

10. कमजोर छात्रों के लिए रेमिडियल क्लास चलाना

11. कॉलेजों की फीस में कमी के लिए प्रयास करना

12. कैंपस में फैले डर और तनाव के माहौल से छात्रों को बाहर निकलना

चुनावी मूड में आ चुकी NSUI का एजेंडा डेमोक्रैटिक कैंपस पर होगा. इसीलिए NSUI ने "Take back DU" कैम्पेन भी लांच किया है. दरअसल पिछले साल NSUI डूसू के 4 में से 1 सीट जीतने में कामयाब रही थी. जॉइंट सेक्रेटरी की सीट पर NSUI के मोहित गरीड़ की जीत से NSUI का हौसला बढ़ा है.

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान की मानें तो इस साल डूसू में NSUI शानदार वापसी करेगा. फिरोज के मुताबिक चुनाव की तारीख के एलान से पहले मैनिफेस्टो जारी इसलिए किया गया ताकि डीयू के करीब 1.5 लाख छात्रों तक NSUI अपनी बात पहुंचा सके. इसके लिए NSUI ने हर कॉलेज में अपनी टीम बनाई है. जो क्लास टू क्लास कैम्पेन कर छात्रों को NSUI से जोड़ने और डूसू के लिए वोट बटोरने का काम करेगी.

जानकारी के मुताबिक डूसू चुनाव 8 सितंबर को होने हैं. 9 सितंबर को नतीजों का एलान होगा. हालांकि डूसू चुनाव के शेड्यूल का आधिकारिक एलान होना अभी बाकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement