
दिल्ली में आज ऑड-ईवन की शुरुआत हो चुकी है. सुबह 8:00 बजे से लागू ऑड-ईवन के बाद सड़कों पर इसका असर भी दिखाई पड़ा. दिल्ली में आईटीओ चौराहे पर ज्यादातर गाड़ियां आज ईवन नंबर प्लेट वाली ही दिखाई पड़ीं. हालांकि इक्का-दुक्का ऑड नंबर की गाड़ियां सड़क पर नियमों का उल्लंघन करती दिखाई जरूर पडीं.
मंडी हाउस, कनॉट प्लेस जैसे व्यस्ततम इलाकों में भी लोग नियमों का पालन करते हुए पाए गए. सड़कों पर दिल्ली पुलिस के अलावा एनफोर्समेंट विभाग भी तैनात है. दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर को भी जागरुकता के लिए अलग-अलग चौराहों पर तैनात किया है, जो लोगों से नियमों का पालन करने का अनुरोध कर रहे हैं.
अगर आपके पास एंड्रॉएड फोन है तो यहां आपके आस-पास की हवा में प्रदूषण का हाल मिलेगा
एनफोर्समेंट विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि आज चालान करने की बजाय लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि कल से ज्यादा से ज्यादा लोग इस नियम का पालन करें. आईटीओ पर नोएडा से आने वाले कुलदीप सिंह आज ऑड नंबर की गाड़ी लेकर आए जिन्हें ट्रांसपोर्ट विभाग ने रोक दिया.
कुलदीप सिंह ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि ऑड-ईवन फॉर्मूला आज से ही शुरू होने वाला है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी 'आजतक' से कहा कि दिल्ली में गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगेगी. हालांकि पराली से आए धुएं को रोकने के लिए सभी राज्यों और केंद्र सरकार को साथ आना होगा.
नियम कितना होगा कारगर
दफ्तर जाने के पीक टाइम में सड़कों पर ऑड-ईवन का सकारात्मक असर दिखाई पड़ा. व्यस्ततम और ट्रैफिक वाले इलाकों में भी सड़कें खाली पाई गईं. हालांकि आज पहला दिन है और प्रदूषण के चलते स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है जिसकी वजह से भी सड़कों पर ट्रैफिक कम दिखाई पड़ रहा है. देखना होगा कि अगले 10 दिनों तक ऑड-ईवन का असर कैसा रहेगा और क्या इस फॉर्मूले के चलते पॉल्यूशन में कुछ कमी आएगी.