Advertisement

अब बिना आधार कार्ड के मिलेगी पेंशन: साउथ एमसीडी

साउथ एमसीडी से पेंशन पा रहे लोगों के लिए नए साल से पहले राहत भरी खबर है. साउथ एमसीडी ने शुक्रवार को तय किया कि अब पेंशन के लिए उन्हें आधार कार्ड की ज़रूरत नहीं होगी.

पेंशन के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत नहीं पेंशन के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत नहीं
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

साउथ एमसीडी से पेंशन पा रहे लोगों के लिए नए साल से पहले राहत भरी खबर है. साउथ एमसीडी ने शुक्रवार को तय किया कि अब पेंशन के लिए उन्हें आधार कार्ड की ज़रूरत नहीं होगी.

दरअसल पेंशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होने के कारण कई विकलांगों और बुज़ुर्ग पेंशनभोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी के मद्देनज़र शुक्रवार को बुलाई गई बैठक में इसका प्रस्ताव लाया गया जिसे आने वाले दिनों में सदन की बैठक में रखा जाएगा.

Advertisement

आपको बता दें कि आधार कार्ड बनवाने के लिए दोनों हाथों की उंगलियां और अंगूठे के निशान और आंखों के रैटिना का स्कैन अनिवार्य है लेकिन विकलांगों और बुज़ुर्ग इस कसौटी पर खरे नहीं उतरते और इसलिए उनका आधार कार्ड अटका पड़ा है.

पार्षदों के दफ्तरों में ऐसे कई पेंशनर्स लगातार पहुंच रहे हैं और इसलिए शुक्रवार की बैठक में पार्षदों ने इस समस्या को समिति के सामने रखा जिसके बाद नेता सदन सुभाष आर्य ने बताया कि ऐसे पेंशनर्स जो बीमार हैं या दिव्यांग हैं, उनको पेंशन देने के लिए नए प्रावधान पर विचार किया जाएगा ताकि वक्त पर उन्हे पेंशन मिल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement