Advertisement

बेसमेंट में एंट्री-एग्जिट का एक ही रास्ता, घुप अंधेरा और 'बाढ़' में फंस गए 35 छात्र... RAU's IAS कोचिंग सेंटर में हादसे की पूरी डिटेल

छात्रों ने बताया कि हर बार बारिश में कोचिंग सेंटर के सामने और बेसमेंट में पानी भरता है. लेकिन इसके स्थायी समाधान के लिए कुछ नहीं किया जाता है. ओल्ड राजेंद्र नगर के 80% कोचिंग सेंटर्स में लाइब्रेरी बेसमेंट में बनी है. 10 मिनट की बारिश में यहां पानी भर जाता है. एमसीडी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई. (ANI Photo) दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई. (ANI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कल शाम (27 जुलाई) एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां स्थित RAU's IAS Study Circle के बेसमेंट में पानी भरने से दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई. दरअसल, कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बेसमेंट में बनी थी, जहां सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्र पढ़ाई कर रहे थे. भारी बारिश के चलते कोचिंग सेंटर के सामने मुख्य रोड पर पानी भर गया था. शाम 6:30 बजे के करीब सड़क पर भरा पानी अचानक RAU's IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरने लगा. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिस समय बेसमेंट में पानी घुसा उस वक्त वहां 35 छात्र-छात्राएं मौजूद थे. पहले तो कोचिंग सेंटर के कर्मियों और वहां मौजूद छात्र-छात्राओं ने खुद ही बेसमेंट में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास शुरू किए. ज्यादातर तो बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन कुछ अंदर ही फंस गए. पानी तेजी से भरने के कारण पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. करीब 30 मिनट बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, तब तक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पूरी तरह पानी भर चुका था. 

रेस्क्यू के लिए बुलानी पड़ी एनडीआरएफ टीम 

अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत भी हुई. हालात बिगड़ने पर एनडीआरएफ को बुलाना पड़ा. एनडीआरएफ ने पंप के सहारे बेसमेंट से पानी फ्लश आउट करना शुरू किया. गोताखोरों ने तलाश शुरू की तो, अंदर तीन शव मिले. RAU's IAS कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने बताया कि बेसमेंट में लाइब्रेरी के अलावा एक क्लास रूम भी बना है. बेसमेंट में आने और जाने के लिए एक ही रास्ता है. कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग करीब 400 गज में बनी है. ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग है और चार फ्लोर पर क्लास रूम के अलावा अन्य कार्यों के लिए स्पेस उपलब्ध कराया गया है.

Advertisement

छात्रों ने बताया कि हर बार बारिश में कोचिंग सेंटर के सामने और बेसमेंट में पानी भरता है. लेकिन इसके स्थायी समाधान के लिए कुछ नहीं किया जाता है. एक दूसरे छात्र ने कहा कि ओल्ड राजेंद्र नगर के 80% कोचिंग सेंटर्स में लाइब्रेरी बेसमेंट में बनी है. 10 मिनट की बारिश में यहां पानी भर जाता है. एमसीडी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश दिए हैं. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि जिन लोगों की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ड्रेन टूटने या पाइप फटने से हादसे की आशंका

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय भी घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि एमसीडी की गलती पाए जाने पर दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. ड्रेन की वॉल टूटने या फिर पाइप फटने के कारण कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की आशंका है. इसकी जांच की जा रही है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और एमसीडी को कठघरे में खड़ा किया. राजेंद्र नगर के पूर्व भाजपा पार्षद राजेश भाटिया ने कुछ दिन पहले ही इलाके में नालों की सफाई नहीं होने का मुद्दा सोशल मीडिया पर उठाया था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैंने नालों की सफाई नहीं होने के बारे में आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक को अवगत कराया था, लेकिन उनकी ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया गया. बता दें कि दिल्ली नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी सत्ता में है और दुर्गेश पाठक ओल्ड राजेंद्र नगर के एमसीडी प्रभारी हैं. AAP विधायक पाठक ने इस घटना पर दुख प्रकट किया और नाला या पाइप टूटने से बेसमेंट में पानी भरने की आशंका जतायी. भाजपा नेताओं के आरोपों पर उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

एमसीडी की लापरवाही मिली तो कार्रवाई होगी

दुर्गेश पाठन ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक वर्ष से ही एमसीडी की सत्ता में आई है. उसके पहले 15 वर्षों तक भाजपा का एमसीडी पर कब्जा था. सवाल तो बीजेपी पर भी उठते हैं कि उन्होंने 15 साल में सीवेज लाइन ठीक क्यों नहीं करायी. एक साल में पूरी दिल्ली की सीवेज लाइन ठीक नहीं हो सकती. हम सीवेज सिस्टम को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी विधायक ने कहा कि जांच के बाद ही हादसे की असल वजह सामने आएगी. अगर एमसीडी की लापरवाही मिली तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement