Advertisement

ओमिक्रॉन की दहशत के बीच दिल्ली में फिर आए 100 से ज्यादा कोरोना के केस, एक की मौत

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने तो नाक में दम किया ही है लेकिन कोरोना वायरस ने बीते 2 सालों में जो उत्पात मचाया वह भी किसी से छुपा नहीं है. ऐसे में दिल्ली में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले डराने लगे हैं.

corona corona
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST
  • दिल्ली में फिर 100 से ज्यादा केस आए
  • दिल्ली में ओमिक्रॉन भी तेजी से बढ़ रहा

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने तो नाक में दम किया ही है लेकिन कोरोना वायरस ने बीते 2 सालों में जो उत्पात मचाया वह भी किसी से छुपा नहीं है. ऐसे में दिल्ली में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले डराने लगे हैं. बीते सात दिनों के आंकड़ों की बात करें तो- राजधानी में 15 दिसंबर को कोरोना के 57 मामले आए, 16 दिसंबर को 85, 17 दिसंबर को 69, 18 दिसंबर को 86, 19 दिसंबर को 107, 20 दिसंबर तो 91 और 21 दिसंबर को 102 मामले सामने आए. बता दें कि आज एक मरीज की मौत भी हुई है. 

Advertisement

वहीं शहर में ओमिक्रॉन की बात करें तो अब तक इसके 54 मामले पाए जा चुके हैं. इसमें से 34 एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि 17 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. पूरे देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 5,326 मामले सामने आए हैं जबकि देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 200 के आंकड़े को पार कर चुके हैं.

देश के 12 राज्यों में फैल चुका अब ओडिशा में भी पहुंच गया है. यहां मंगलवार को ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए. दोनों ही विदेश से लौटे थे. सूत्रों ने बताया कि जो दो मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं, उनमें से एक नाइजीरिया से लौटा था और दूसरा कतर से आया था. इसके अलावा आज ही ब्रिटेन से गोवा आए 4 यात्री कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement

इधर, दिल्ली से लगे गौतम बुद्ध नगर में 24 घंटे में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 7 लोग  कोरोना को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से ओमीक्रॉन वेरिएंट से न घबराने और सावधानी बरतने की अपील की है. मीडिया से बातचीत के दौरान जैन ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट कोरोना का ही वेरिएंट है और इसके इलाज़ और इससे बचने का प्रोटोकॉल भी पहले की तरह ही है. सभी से अपील है कि मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट की जांच के लिए दिल्ली में चार लैब हैं. जिसमें दो केंद्र की हैं और दो दिल्ली सरकार की हैं। दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 54 मामले सामने आए हैं.

ब्रिटेन में भी ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहां के हेल्थ एक्सपर्ट का भी कहना है कि ओमिक्रॉन पिछले कोरोना वायरस की तुलना में बहुत अलग व्यवहार कर रहा है. उन्होंने कहा, 'इस विशेष वायरस के लक्षण पिछले वेरिएंट से अलग हैं. बंद नाक, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द और दस्त ऐसे लक्षण हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement