Advertisement

दिल्ली-नोएडा में 20 करोड़ की हेरोइन बरामद, अफगानिस्तान से लाई गई थी

पुलिस इस मामले में नार्को टेरर कनेक्शन का पता लगाने में भी जुटी है. भारत विरोधी ताकतें इस तरह की साजिशों को पहले भी अंजाम दे चुकी हैं. जिसमें पाकिस्तान के रास्ते पंजाब और जम्मू-कश्मीर में हेरोइन की खेप भेजी जा चुकी हैं, जिनका सुरक्षाबलों ने पर्दाफाश किया था. अब अफगानिस्तान के रास्ते गुजरात होते हुए दिल्ली तक नशे की खेप पहुंचने से खुफिया विभाग भी हैरान है.

हेरोइन के साथ गिरफ्तार अफगानी नागरिक हेरोइन के साथ गिरफ्तार अफगानी नागरिक
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

गुजरात ATS और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को संयुक्त ऑपरेशन में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. अफगानी मूल के नागरिक को दिल्ली में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद हेरोइन की कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान वाजिदुल्ला के रूप में हुई है. इसके साथ ही यूपी के नोएडा में भी ड्रग्स की खेप बरामद हुई है.

Advertisement

इस मामले में दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमों का गठन किया गया है. आरोपियों के नाम मुस्तफा और समीउल्लाह बताए जा रहे हैं. पुलिस को दिल्ली में बड़े नशा तस्कर के सक्रिय होने का इनपुट मिला था.

जानकारी मिली थी कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर अफगानिस्तान से ड्रग्स की एक खेप उतरी है, जिसके बाद इसे दिल्ली पहुंचाया गया है. गुजरात एटीएस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया. दोनों टीमों ने बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया. 

हेरोइन की कीमत करीब 20 करोड़
इस संयुक्त ऑपरेशन में टीमों ने राजधानी के वसंत कुंज इलाके में दबिश देकर अफगानिस्तान के नागरिक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से हेरोइन बरामद हुई. पुलिस सूत्रों का कहना है कि बरामद हेरोइन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है.

नार्को टेरर कनेक्शन की आशंका
अफगानिस्तान से गुजरात के रास्ते दिल्ली तक हेरोइन पहुंचना कई सवाल खड़े कर रहा है. पुलिस इस मामले में नार्को टेरर कनेक्शन का पता लगाने में भी जुटी है. भारत विरोधी ताकतें इस तरह की साजिशों को पहले भी अंजाम दे चुकी हैं. जिसमें पाकिस्तान के रास्ते पंजाब और जम्मू-कश्मीर में हेरोइन की खेप भेजी जा चुकी हैं. जिनका सुरक्षाबलों ने पर्दाफाश किया था.

Advertisement

अब अफगानिस्तान के रास्ते गुजरात होते हुए दिल्ली तक नशे की खेप पहुंचने से खुफिया विभाग भी चौकन्ना है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है. संभावना जताई जा रही है कि कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement