
दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सफर आसान बनाने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार को 'कॉमन मोबिलिटी कार्ड' लांच कर दिया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ मिलकर लांच किए गए इस कार्ड को अब 'ONE' के नाम से जाना जाएगा. राजघाट बस डिपो में लांचके दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, परिवहन विभाग और DMRC के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
'कॉमन मोबिलिटी कार्ड' को मेट्रो और बसों में साथ-साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा. नए लुक और डिजाइन के साथ लांच हुए इस कार्ड को 'वन दिल्ली' वन राइड' का स्लोगन दिया गया है. मेट्रो के नीले रंग के कार्ड से बिल्कुल अलग नया 'कॉमन मोबिलिटी कार्ड' लाल रंग का है, जिसकाडिजाइन भी अलग है. इसमें दिल्ली सरकार, मेट्रो, डीटीसी के लोगो के साथ-साथ चर्चित इमारतों की तस्वीर भी बनी हुई है.
दिल्ली की तमाम डीटीसी और क्लस्टर बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ETM) मौजूद होगी. ETM की मदद से पिक पॉइंट से ड्रॉप पॉइंट की जानकारी देकर कार्ड को स्वाइप करना होगा. इसके बाद कार्ड से किराये की राशि काट ली जाएगी. ETM से बाकायदा एक पर्ची भी मिलेगी जिसमेंकार्ड में बकाया राशि की जानकारी होगी.
'कॉमन मोबिलिटी कार्ड' को मेट्रो स्टेशन के अलावा ऑनलाइन माध्यम से रिचार्ज करा सकेंगे. स्मार्ट मेट्रो कार्ड की तरह नया ONE कार्ड 100 रुपए में खरीदा जा सकता है. इन 100 रुपए में 50 रुपए सुरक्षा राशि के तौर पर लिए जाएंगे. साथ ही नए कार्ड के लिए भी न्यूनतम राशि200 रुपए का रिचार्ज कराना होगा. ONE कार्ड मेट्रो स्टेशन के अलावा डीटीसी बस पास के काउंटर से खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा पुराना नीले रंग वाला मेट्रो स्मार्ट कार्ड भी डीटीसी और क्लस्टर बसों में 'कॉमन मोबिलिटी कार्ड' की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि इस कार्ड का ट्रायल फरवरी, 2018 में शुरू हुआ था. फिलहाल, कई दिक्कतों को दूर करते हुए अब इस कार्ड को लांच किया जा रहा है. गहलोत ने आगे कहा कि मेट्रो और बसों में कामयाबी मिल गई है, लेकिन एक आम इंसान घर से दफ्तर तक अलगअलग वाहन इस्तेमाल करता है. परिवहन विभाग से अपील है कि कॉमन मोबिलिटी कार्ड को ऑटो रिक्शा से लेकर टैक्सी में इस्तेमाल करने की तकनीक से जोड़ा जाना चाहिए.
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और मेट्रो के लिए यह अहम प्रोजेक्ट में से एक है, क्योंकि सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बढ़ावा देना चाहती है और उस दिशा में यह कार्ड लोगों की परेशानी बहुत हद तक कम करेगा. बसों में लोगों को सफर कराने के लिए यह एक नया प्रयास है,ताकि लोग टिकट खरीदने के झंझट से बच सकेंगे. साथ ही बसों में इस कार्ड के इस्तेमाल पर मेट्रो की तर्ज पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी.