Advertisement

दिल्ली: तीन झुग्गियों में लगी आग, जिंदा जल गया घर के अंदर सोया हुआ शख्स

दिल्ली के शकरपुर इलाके में सोमवार की रात को आग लगने से तीन झुग्गियां जल गईं. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक बुजुर्ग व्यक्ति लगभग 30 प्रतिशत तक झुलस गए. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वो झुग्गी के अंदर सो रहा था और उसी दौरान जिंदा जल गया.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में तीन झुग्गियों में आग लगने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई जबकि बुजुर्ग व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए. पुलिस ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में सोमवार की रात को आग लगने से तीन झुग्गियां जल गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक बुजुर्ग व्यक्ति लगभग 30 प्रतिशत तक झुलस गया.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे शकरपुर पुलिस थाने में आग लगने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद दमकल विभाग को जानकारी दी गई.

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार,  पहले कुछ टायरों में आग लग गई, जिसके बाद आग की लपटों ने पास की झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने बताया कि झोपड़ी के अंदर सो रहे नाथू लाल इसमें झुलस गए लेकिन उन्हें झुग्गी से बचा लिया गया.

उन्होंने बताया कि आग बुझने के बाद एक झुग्गी से एक जला हुआ शव बरामद किया गया. अधिकारी ने कहा, घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया और शव को पहचान और पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने आग लगने की घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement