Advertisement

दिल्ली में टला रेल हादसा, ओखला के पास पटरी से उतरी लोकल ट्रेन

रेलवे के मुताबिक यात्री अन्य रेलगाड़ियों में आगे की यात्रा जारी रख सकते हैं, यातायात को सुचारू किया जा चुका है. पटरी से उतरे कोच के पहिए को वापस रेलगाड़ी में लगाया जा रहा है. इस घटना के बाद उत्तरी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ओखला स्टेशन पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

घटनास्थल पर मौजूद यात्री घटनास्थल पर मौजूद यात्री
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

राजधानी दिल्ली में फिर एक रेल हादसा हुआ है. इस बार नई दिल्ली-गाजियाबाद यात्री रेलगाड़ी का एक डिब्बा मंगलवार को ओखला रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गया. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता नितिन चौधरी ने बताया कि ओखला स्टेशन पर सुबह 9.45 बजे मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) कोच से अगले डिब्बे का पहिया बेपटरी हो गया.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक यात्री अन्य रेलगाड़ियों में आगे की यात्रा जारी रख सकते हैं. यातायात को सुचारू किया जा चुका है. पटरी से उतरे कोच के पहिए को वापस रेलगाड़ी में लगाया जा रहा है. इस घटना के बाद उत्तरी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ओखला स्टेशन पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. अधिकारी ने बताया कि घटना के कारण की जांच के आदेश दिए गए हैं.

रेल में सवार यात्रियों को ओखला स्टेशन पर उतार लिया गया और उन्हें दूसरी मेमू 24901 से गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इस ट्रेन में रोजाना दिल्ली से गाजियाबाद आने-जाने वाले यात्री सफर करते हैं. लुकास जैक के सहारे गाड़ी के उक्त पहिए को वापस पटरी पर चढ़ाया गया और मेमू के इस रैक को जांच के लिए यार्ड भेजा गया है. 

पिछले सप्ताह ही रेल विभाग ने दो रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने समेत चार हादसे दर्ज किए थे. वास्को डि गामा पटना एक्सप्रेस के 13 कोच उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मानिकपुर के पास पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य लोग घायल हो गए थे. इसी दिन पारादीप कटक मालगाड़ी ओडिशा में रघुनाथपुर और गोरखनाथ के बीच पटरी से उतर गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement