Advertisement

दिल्ली: स्वराज सैनिकों ने कराया शराब का ठेका बंद

स्थानीय विधायक कपिल मिश्रा ने मोहल्ला सभा का नाटक किया, सभा से खुद गायब रहे और घोषणा किया कि ठेका बंद जो जाएगा. लेकिन इतने नाटकों और लोगों की अपील के बाद भी ठेका चलता रहा.

शराब की दुकान बंद शराब की दुकान बंद
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:18 AM IST

स्वराज सैनिकों और स्थानीय लोगों ने मिलकर दिल्ली के करावल नगर में एक शराब की दुकान पर हल्ला बोला और ठेके को बंद करवाया. गौरतलब है कि स्वराज अभियान द्वारा दिल्ली में जारी शराब दुकान विरोधी मुहिम के पहले चरण में यहां जन सुनवाई करके शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए दिल्ली सरकार को 11 सितंबर का अल्टीमेटम दिया गया था.

Advertisement

स्थानीय विधायक कपिल मिश्रा ने मोहल्ला सभा का नाटक किया, सभा से खुद गायब रहे और घोषणा किया कि ठेका बंद जो जाएगा. लेकिन इतने नाटकों और लोगों की अपील के बाद भी ठेका चलता रहा. अल्टीमेटम खत्म होने के बाद में ऐसे ठेकों को बंद करवाने की जिम्मेवारी जनता ने खुद अपने हाथ में ले ली है. 371 दिनों में 399 लाइसेंस बांटने वाली सरकार ने जनता की इस गंभीर समस्या पर अपना पल्ला झाड़ लिया है.

तिमारपुर विधायक पंकज पुष्कर के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने करावल नगर की भजनपुरा वाले ठेके पर हल्ला बोला और उसे बंद करवाया. रविवार 11 सितंबर को ही प्रशांत भूषण ने यह घोषणा की थी कि यह मुहिम अब पूरी दिल्ली में चलाई जाएग. इसके तहत स्वराज सैनिक हर दिन ऐसे किसी ठेके को बंद करवाएंगे जो स्थानीय लोगों की मर्जी के खिलाफ खुले हैं और महिलाओं का जीना दूभर कर रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement