Advertisement

नर्सिंग होम के लाइसेंस को एक साल का एक्सटेंशन, केजरीवाल सरकार का फैसला

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि ऐसा सिस्टम तैयार करें, जिससे नर्सिंग होम संचालकों को लाइसेंस का ऑटो एक्सटेंशन मिल जाए और उनको परेशान न होना पड़े.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:59 AM IST
  • सरकार का एक्सटेंशन देने का फैसला
  • लॉकडाउन के चलते नहीं हुआ था रिन्यू
  • 31 मार्च 2021 तक एक्सटेंशन मिलेगा

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के नर्सिंग होम संचालकों के लाइसेंस को एक साल के लिए एक्सटेंशन देने का फैसला किया है. नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बुधवार शाम हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग को यह आदेश पारित करने के निर्देश दिए. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भी मौजूद रहे. 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि ऐसा सिस्टम तैयार करें, जिससे नर्सिंग होम संचालकों को लाइसेंस का ऑटो एक्सटेंशन मिल जाए और उनको परेशान न होना पड़े. 

Advertisement

दरअसल, नर्सिंग होम संचालक कोरोना लॉकडाउन की वजह से लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करा पाए हैं और उनके लाइसेंस की वैधता 31 मार्च 2020 को खत्म हो गई है. लेकिन अब नए आदेश जारी होने के बाद उन्हें 31 मार्च 2021 तक एक्सटेंशन मिल जाएगा.

दिल्ली के नर्सिंग होम मालिकों की शिकायत थी कि कोरोना की वजह से मार्च महीने के बाद उनके नर्सिंग होम का रिन्युअल नहीं हो सका है और अब उन्हें अपना नर्सिंग होम खोलने में बड़ी दिक्कत आ रही है.

सात सितंबर से शुरू होगी मेट्रो

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बाद 7 सितंबर से एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो दौड़ने लगेगी. हालांकि सात सितंबर से दिल्ली मेट्रो की केवल येलो लाइन और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो का संचालन ही शुरू हो सकेगा. फिर 9 सितंबर से ब्लू और पिंक लाइन का संचालन भी शुरू हो जाएग. ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली तक चलती है, जबकि पिंक लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार तक चलती है. इसके ठीक एक दिन बाद यानी 10 सितंबर से रेड और ग्रीन लाइन मेट्रो भी चलने लगेंगी. रेड लाइन रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा तक जाएगी, ग्रीन लाइन कीर्ति नगर या इंद्रलोक से बहादुरगढ़ में ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन तक जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement