Advertisement

प्याज को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, जमाखोरी के लिए केजरीवाल-मोदी सरकार जिम्मेदार

प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन किया. कीमतों को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि दोनों की मिलीभगत से प्याज की जमाखोरी हुई है.  

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

  • प्याज की बढ़ती कीमत के लिए केंद्र-राज्य सरकार जिम्मेदार
  • कांग्रेसः सरकारों की मिलीभगत से प्याज की जमाखोरी हुई

प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन किया. कीमतों को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि दोनों की मिलीभगत से प्याज की जमाखोरी हुई है.

Advertisement

प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने लगातार बढ़ रही प्याज की कीमतों को लेकर हुए प्रदर्शन की तस्वीरें पोस्ट की है.

आयात के जरिए बढ़ाई जा रही आपूर्ति

इस बीच 100 के पार पहुंच चुके प्याज के दाम थामने के लिए सरकार तेजी से आयात के जरिए आपूर्ति बढ़ा रही है. 200 टन प्याज जहां बंदरगाह पर पहुंच चुका है वहीं 3000 टन रास्ते में है और जल्द ही खुदरा बाजार में पहुंच जाएगा. प्याज की कीमत खुदरा बाजार में 100 रुपये तक पहुंच चुकी है.

सूत्रों का कहना है कि इसमें से 2,500 टन पहले ही भारतीय बंदरगाहों पर 80 कंटेनर में पहुंच चुका है, जिसमें से 70 कंटेनर मिस्र से और 10 कंटेनकर नीदरलैंड से हैं. अन्य 3,000 टन 100 कंटेनरों से हाई सी के जरिए आ रहे हैं, जिसे भारतीय बंदरगाहों की तरफ लाया जा रहा है.

Advertisement

इस साल अनियमित बारिश की वजह से प्याज की आपूर्ति में कमी आई है, जिससे 30 से 40 फीसदी उत्पादन प्रभावित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement