Advertisement

VIDEO: होली की भीड़ के लिए रेलवे ने कसी कमर, नई दिल्ली स्टेशन पर बनाई गई ये नई व्यवस्था

महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ के बाद होली पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने बड़ी तैयारी की है. क्राउड मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया गया है और जो टेंपरेरी वेटिंग एरिया स्टेशन के बाहर बनाया गया था अब इसे परमानेंट वेटिंग एरिया में बदल दिया गया है. यहीं पर टिकट काउंटर की व्यवस्था भी की गई है.

रेलवे स्टेशन पर अपनी बारी का इंतजार करते यात्री रेलवे स्टेशन पर अपनी बारी का इंतजार करते यात्री
मनीष चौरसिया
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

होली के त्योहार पर घर जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए जबरदस्त व्यवस्था की गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होली के मौके पर भी महाकुंभ जैसे व्यवस्था की गई है ताकि ज्यादा भीड़ होने पर भी भगदड़ जैसी स्थिति न बने.

दरअसल महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुईं भगदड़ के बाद एक टेंपरेरी वेटिंग एरिया स्टेशन के बाहर बनाया गया था. अब इसे परमानेंट वेटिंग एरिया में बदल दिया गया है. यहीं पर टिकट काउंटर की व्यवस्था भी की गई है. यहां से किसी भी यात्री को तभी प्लेटफार्म पर जाने दिया जाएगा जब उसकी ट्रेन का टाइम होगा और उसके पास कंन्फर्म टिकट होगा.

Advertisement

वेटिंग एरिया के बाहर और प्लेटफार्म के बीच भी रेलवे की व्यवस्था काफ़ी चुस्त है. अलग-अलग प्लेटफार्म के लिए अलग अलग गेट बनाए गए हैं. सभी गेट पर रेलवे और आरपीएफ के कर्मचारी तैनात किए गए हैं जो लगातार अनाउंसमेंट के ज़रिए यात्रियों को गाइड कर रहे हैं. ये पूरी क़वायद इसलिए की गई है ताकि प्लेटफार्म भी पहुंचने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके.

हालांकि कितने यात्री एक ट्रेन में जाएंगे इसको लेकर कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है. वेटिंग टिकट वालों को ज़रूर बाहर रोकने की बात कही जा रही लेकिन जनरल टिकट लेकर कोई भी प्लेटफार्म तक और फिर ट्रेन के अंदर कोई भी पहुंच सकता है. 

बता दें कि होली और छठ दो ऐसे मौके होते हैं जिसमें उत्तर भारत खासतौर पर बिहार-यूपी जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ती है क्योंकि इन त्याहारों के मौके पर दिल्ली और दूसरे शहरों में काम करने वाले तमाम लोग अपने घर की तरफ लौटते हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement