Advertisement

दिल्ली से मोदी कैबिनेट में एक ही सांसद को मिली जगह, जानिए कौन हैं मंत्री बनने वाले हर्ष मल्होत्रा

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सातों सीटों पर जीत हासिल कर अपनी हैट्रिक बनाई है. नई सरकार में दिल्ली से केवल एक सांसद को ही जगह मिली है. पूर्वी दिल्ली से पहली बार चुनाव जीते हर्ष मल्होत्रा को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. उन्हें इस बार कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. पिछली बार डॉ. हर्षवर्धन और मीनाक्षी लेखी को मंत्री बनाया गया था.

हर्ष मल्होत्रा हर्ष मल्होत्रा
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

केंद्र की मोदी सरकार में पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra) ने राज्य मंत्री की शपथ ली है. उन्हें कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. इस बार के लोकसभा चुनाव में राजधानी दिल्ली के अंदर बीजेपी ने एक बार फिर सातों सीटें जीतकर अपनी हैट्रिक पूरी की है. 2014 और 2019 में भी बीजेपी ने यहां सातों सीटें पर जीत हासिल की थी. 2019 में 7 सांसदों में सिर्फ हर्षवर्धन और मीनाक्षी लेखी को मंत्रिमंडल में जगह मिली थी और बाद में हर्षवर्धन को कैबिनेट विस्तार के दौरान हटा दिया गया था. आइए जानते हैं कि मंत्री पद की शपथ लेने वाले हर्ष मल्होत्रा कौन हैं और इनका सियासी सफर कैसा रहा है.

Advertisement

90 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हर्ष मल्होत्रा

भले ही दिल्ली की 7 सीटों पर बीजेपी की हैट्रिक लगी हो लेकिन संभावित मंत्रियों में दिल्ली से सिर्फ 1 सांसद शामिल है. ईस्ट दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को मोदी 3.0 में जगह मिली है. हर्ष मल्होत्रा एक ऐसा चेहरा है जिनके बारे में कयास भी नहीं लगाये जा रहे थे. पहली बार सांसद बने हर्ष मल्होत्रा ने कहा था, 'मैं वादा करता हूं कि अगले 100 दिन में कलंदर कॉलोनी और उसके पास झुग्गी बस्तियों की जगह गरीबों के लिए मकान बनने शुरू हो जाएंगे.'

पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra) ने 93663 मतो के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराया है. हर्ष मल्होत्रा को कुल 664819 वोट और कुलदीप कुमार को कुल 571156 वोट हासिल हुए. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पपर बीजेपी के क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को 391222 वोट से हराया था. तब गंभीर को कुल 696156 और लवली को 304934 वोट हासिल हुए थे. आम आादमी पार्टी की आतिशी तब 219328 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं थीं. इस बार अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.

Advertisement

  ये भी पढ़ें: BJP उम्मीदवार Harsh Malhotra बने विजेता, मिले 664819 वोट

संगठन में निभा चुके हैं अहम रोल

हर्ष ने संगठन में काम किया और परफार्मेंस भी अच्छी रही है. पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा का पहला राष्ट्रीय चुनाव था. वर्तमान में प्रदेश महामंत्री रहे हर्ष मल्होत्रा को 2024 के चुनाव में बीजेपी ने गौतम गंभीर की जगह टिकट दिया था जिन्होंने आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक कुलदीप कुमार को शिकस्त दी. मल्होत्रा सांगठनिक तौर पर पार्टी और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का काम करने हैं.

मल्होत्रा के चुनाव लड़ने से कार्यकर्ताओं में संदेश गया कि मेहनतकश कार्यकर्ताओं के लिए भी राष्ट्रीय राजनीति में जगह है. चुनाव में सर्वे हो या फिर बूथ लेवल का मैनेजमेंट हर्ष मल्होत्रा इसमें माहिर माने जाते हैं. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी चुनाव के दौरान कहा था कि सामान्य परिस्थितियों में उठकर आए हर्ष मल्होत्रा को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है. उन्होंने मल्होत्रा की जीत की भविष्यवाणी भी की थी. 2015-16 में ईस्ट दिल्ली के मेयर रह चुके मल्होत्रा दिल्ली बीजेपी के ट्रेनिंग इंचार्ज भी हैं.

ईस्ट दिल्ली में बीजेपी ने हर बाद अपने उम्मीदवार बदले हैं. यमुना पार के नाम से मशहूर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट पर 2014 में उम्मीदवार के तौर पर भाजपा ने महेश गिरी को मैदान में उतारा था. वहीं 2019 में क्रिकेटर और सेलिब्रिटी गौतम गंभीर यहां से सांसद चुने गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement