Advertisement

नोएडा पुलिस की मशक्कत रंग लाई: 'ऑपरेशन मुस्कान' में परिवारों से बिछड़े 78 बच्चों को मिली मां के आंचल की छांव

दिल्‍ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में परिवारों से बिछड़े बच्चों को मिलने के लिए शुरू की गई मुहिम 'ऑपरेशन मुस्कान' द्वारा एक माह के अभियान में परिवारों से बिछड़े 47 मासूम को अपने मां के आंचल की छांव नसीब हुई है.

परिवारों से बिछड़े 78 बच्चों को मिली मां के आंचल की छांव परिवारों से बिछड़े 78 बच्चों को मिली मां के आंचल की छांव
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • नोएडा पुलिस की मशक्कत रंग लाई
  • बड़ी संख्या में बच्चों को परिजनों से मिलवाया

दिल्‍ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में परिवारों से बिछड़े बच्चों को मिलने के लिए शुरू की गई मुहिम 'ऑपरेशन मुस्कान' द्वारा एक माह के अभियान में परिवारों से बिछड़े 47 मासूम को अपने मां के आंचल की छांव नसीब हुई है. इसके अलावा, शेल्टर होम में रह रहे 21 बच्चों को परिजनों से मिलवाया. बड़ी संख्या में बच्चों की बरामदगी से पुलिस महकमे के लोग खुश हैं. वहीं, परिवार वाले बच्चों से मिलकर खुश हैं.

Advertisement

नोएडा सेक्टर 108 स्थित कमिश्नर ऑफिस में ऑपरेशन मुस्कान के समापन के अवसर बच्चों और अभियान की सफलता पुलिस के अधिकारियों को पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से सम्मानित किया गया. यूं तो सवा सौ करोड़ के देश में लापता हुए बच्‍चे तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं मिलते हैं. अगर मिल भी जाएं तो बच्‍चों को उनको सौंपने के लिए पुलिस प्रशासन को उनके मां-बाप की तलाश अच्‍छी खासी करनी पडती है, लेकिन जिले में लापता मासूम बच्चों को परिजनों से मिलवाने के लिए चल रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान को व्यापक सफलता मिली है.

गौतमबुद्ध नगर जिले में बाल और महिला सुरक्षा टीम, एएचयूटी की शाखा ने पिछले एक माह के अंदर जिले से गुमशुदा सैकड़ो बच्चो मे से 47 मासूमों को पुलिस ने बरामद उनके माता-पिता को सौप दिया. इसके साथ ही 21 बच्चे जो शेल्टर होम के रह रहे थे, उनको पुलिस ने ट्रेस कर परिजनों से मिलवाया है, जो जिले के विभिन्न कोतवाली क्षेत्र से लापता थे और उनकी गुमशुदगी दर्ज थी, इस तरह पुलिस ने कुल 78 बच्चो को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement