Advertisement

अतीक अहमद पर भिड़े ओवैसी और चक्रपाणि, पूछा गांधी से तुलना करने पर सब चुप क्यों?

अतीक के हत्यारों की तुलना गोडसे और नाजायज औलादों से करने पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने सांसद ओवैसी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अतीक, अशरफ को गांधी के रूप में प्रतिष्ठित करने का प्रयत्न करना अत्यंत निंदनीय है. स्वामी ने पूछा कि इस पर सभी गांधीवादी चुप क्यों है.

चक्रपाणि ने कहा, 'ओवैसी ने अतीक और अशरफ को गांधी के रूप में प्रतिष्ठित करने की कोशिश की है. चक्रपाणि ने कहा, 'ओवैसी ने अतीक और अशरफ को गांधी के रूप में प्रतिष्ठित करने की कोशिश की है.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के आरोपियों को गोडसे की नाजायज औलाद बताया है. अब इस पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने प्रतिक्रिया देते हुए उन पर हमला बोला है.

स्वामी चक्रपाणि ने कहा, 'ओवैसी द्वारा अतीक अशरफ के हत्यारे को नाथूराम गोडसे बता कर आतंक का पर्याय माफिया डॉन अतीक, अशरफ को गांधी के रूप में प्रतिष्ठित करने का प्रयत्न करना अत्यंत निंदनीय है. उन्होंने सवाल उठाया कि इस पर गांधीवादी मौन क्यों हैं?

Advertisement

ओवैसी ने क्या कहा था?

ओवैसी ने अतीक और अशरफ के हत्यारों को लेकर कहा था कि, 'इन हत्यारों को ट्रेनिंग दी गई थी. इससे पता चलता है कि ये हत्यारे गोडसे की नाजायज औलाद हैं क्योंकि गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी. ये हत्यारे गोडसे के उत्तराधिकारी हैं. ये तीनों हत्यारे आतंकी सेल का हिस्सा हैं.'

ओवैसी ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा था, 'मैं यूपी के मुख्यमंत्री से पूछता हूं, क्या आपको पत्र नहीं मिला है. मृतक ने पहले कहा था कि वह यूपी के सीएम और सीजेआई को पत्र भेजेगा कि अगर वह मर जाता है तो जिम्मेदार कौन है? वे (हत्यारे) आतंकवादी हैं, वे कट्टरपंथी हैं. सरकार को उन्हें रोकना चाहिए.'

ओवैसी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा,  'डर के मत जियो, मैं तुम्हें (लोगों को) कानून के खिलाफ जाने के लिए नहीं कह रहा हूं. कानून के दायरे में रहकर हिम्मत दिखाओ.' हमारे देश में जो हथकड़ी में हैं उन्हें पुलिस हिरासत में मारा जा रहा है.'

Advertisement

ओवैसी यहीं नहीं रुके और आगे कहा, 'जब गोलियां चलीं तो अतीक और अशरफ को घेर कर खड़ी पुलिस ने एक गोली तक नहीं चलाई. ऐसा लग रहा था कि वे (पुलिस) 'दुल्हे की बारात' में आए हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement